CUET PG 2024 एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप हुईं जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2141705

CUET PG 2024 एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप हुईं जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड

रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

 

CUET PG 2024 एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप हुईं जारी, जाने कैसे करें डाउनलोड

CUET PG 2024: पोस्टग्रेजुएट या CUET PG 2024 के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी कर दी गई हैं. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रवेश परीक्षा देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए जरूरी लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि हैं.

CUET PG 2024: एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें

pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.

CUET PG 2024 एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड लिंक खोलें.

लॉगिन विंडो पर, अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि डालें.

लॉग इन करें और अपनी एग्जाम सीटी इंफॉर्मेशन स्लिप डाउनलोड करें.

एग्जाम सीटी इंफॉर्मेशन स्लीप केवल यह बताने के लिए होती हैं कि उनका परीक्षा केंद्र किस शहर में स्थित होगा. यह दस्तावेज़ एडमिट कार्ड से अलग है.

एग्जाम अधिसूचना के अनुसार, प्रवेश पत्र, जो परीक्षा के दिन जरूरी होंगे, 7 मार्च को जारी किए जाएंगे.

एग्जाम 11 से 28 मार्च के लिए निर्धारित है. विषयवार विस्तृत कार्यक्रम pgcuet.samarth.ac.in पर प्रकाशित किया गया है.

एनटीए ने सूचित किया है कि कुल 4,62,589 अद्वितीय उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, जो 157 विषयों के लिए सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.

Trending news