AUS vs WI: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, 27 साल बाद टेस्ट मैच में चटाई धूल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2083002

AUS vs WI: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, 27 साल बाद टेस्ट मैच में चटाई धूल

AUS vs WI 2nd Gabba Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम ने जीता था. लेकिन दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में  कंगरू टीम को 8 रनों से शिकस्त दी.

AUS vs WI: वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, 27 साल बाद टेस्ट मैच में चटाई धूल

AUS vs WI 2nd Gabba Test: वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर पर 27 साल टेस्ट में हराकर इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान टीम ने जीता था. लेकिन दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार वापसी करते हुए ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में  कंगरू टीम को 8 रनों से शिकस्त दी. इस जीत में मुख्य भूमिका डेब्यू कर रहे शमर जोसेफ ने निभाई.  

बता दें कि वेस्टइंडीज़ अपनी दूसरी पारी में 193 रन ही बना सकी थी. इसके बाद वेस्टइंडीज़ ने ऑस्ट्रेलिया को 216 रनों का टारगेट दिया. जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 207 रन पर ढेर हो गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 91 रनों की नाबाद पारी स्टीव स्मिथ ने खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का भी शामिल हैं. वहीं, कैमरून ग्रीन ने भी 42 रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन दोनों की ये पारी वेस्टइंडीज के बॉलर के सामने बेकतार साबित हुई.

 

वेस्टइंडीज की तरफ से इस सीरीज में डेब्यू कर रहे शमर जोसेफ ने जबरदस्त बॉलिंग की. सर्फ दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे जोसेफ से मेजबान टीम को करारी टक्कर का सामना करना पड़ा. उन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर विरोधी टीम को चारो खाने चित कर दिया. बता दें कि जोसेफ ने दोनों पारी में कुल 8 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाज़ा गया. 

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11
उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

वेस्टइंडीज़ प्लेइंग 11
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथानाज़े, केवम हॉज, जस्टिन ग्रीव्स, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), केविन सिंक्लेयर, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, शमर जोसेफ

 

Trending news