IND vs AFG: इस मैच में कोहली से क्यों है लोगों को उम्मीदें? ऐसे रहे हैं दोनों टीमों के स्टैट्स
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1909678

IND vs AFG: इस मैच में कोहली से क्यों है लोगों को उम्मीदें? ऐसे रहे हैं दोनों टीमों के स्टैट्स

IND vs AFG Head To Head: भारत ने वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी है. वर्ल्ड का आज 9वां मुकाबला भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा.

 

IND vs AFG: इस मैच में कोहली से क्यों है लोगों को उम्मीदें? ऐसे रहे हैं दोनों टीमों के स्टैट्स

IND vs AFG Head To Head: ICC वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब दिल्ली में अफगानिस्तान टीम से भिड़ेगी. टीम इंडिया लक्ष्य अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाना होगा. जबकि अफगानिस्तान पिछले हार को भूलकर इस मैच को जीतना चाहेगा, लेकिन अफगानिस्तान के लिए ये आसना नहीं है क्योंकि मेन इन ब्लू शानदार फॉर्म में हैं. एशिया कप विजेता टीम ने हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से हराया था.  

चेपॉक की धीमी और घूमती पिच पर जीत के बाद भारतीय टीम अब फ़िरोज़ शाह कोटला में अफगानिस्तान का समना करेंगे. भारतीय टीम से क्रिकेट प्रशंसकों को इस पिच पर हाई स्कोर बनाने की उम्मीद है, क्योंकि पिछले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. दोनों टीमों ने इस पिच पर 700 से ज्यादा रन बनाए. हालांकि अफगानिस्तान के सामने टीम इंडिया के लिए ये आसान नहीं है क्योंकि उनके पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान जैसे टॉप क्लास के स्पिनर हैं.  वहीं सबकी नज़रें विराट कोहली पर होंगी.

कोहली पर सबकी निगाहें  
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाया. 34 साल के खिलाड़ी ने इस दौरान 85 रन की शानदार पारी खेलकर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के दो रिकॉर्ड तोड़ दिए. कोहली ने विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की. राहुल ने नाबाद 97 रनों का जीताऊ पारी खेलकर 6 विकेट से जीत दिलाने में कामयब हुए . अब अफगानिस्तान के खिलाफ घर में कोहली पर सब निगाहें होंगी.  

वनड में भारत बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच कुल 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 मुकाबले जीते हैं. जबकि एक मैच टाई रहा है.

भारत और अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप स्क्वाड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर.

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.

 

Trending news