India Vs Zimbabwe Cricket Match: शहबाज अहमद फिलहाल कोलकाता में हैं. वह बंगाल के घरेलू क्रिकेट टीम से खेलते हैं और फिलहाल बंगाल की तरफ से ही खेल रहे हैं. शहबाज अहमद के पिता का सपना था कि वह एक सिविल इंजीनियर (Civil Engineering) बनें, लेकिन क्रिकेट प्रेम ने चार साल की डिग्री को पूरी करने में 11 साल लगा दिए.
Trending Photos
Who is Shahbaz Ahmed: भारतीय टीम में शामिल होने के लिए काफी वक्त से तैयारी में लगे हरियाणा के ऑलराउंडर शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को आखिरकार मौका मिल ही गया. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 18 अगस्त से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे शहबाज अहमद(Shahbaz Ahmed) दरअसल पहले वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को खेलना था, लेकिन चोटिल होने की वजह से टीम में शहबाज अहमद को जगह मिली है.
पिता को बेटे की सलेक्शन की जानकारी नहीं थी.
शहबाज अहमद टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं. इस बात की जानकारी पिता को भी नहीं थी, लेकिन जब एक वेब पोर्टल ने जानकारी लेने के लिए शहबाज अहमद के पिता से संपर्क किया तो पिता ने कहा कि इस बात की जानकारी तो मुझे खुद आपसे ही मिल रही है, पिता ने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा कि यह उसकी 10 साल की मेहनत है, उसकी मेहनत पर अल्लाह की नूर बरसे.
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा की शानदार बैटिंग देख बेटी ने किया डांस, वीडियो वायरल
11 साल में पूरा किया इंजीनियरिंग की डिग्री
शहबाज अहमद फिलहाल कोलकाता में हैं. वह बंगाल के घरेलू क्रिकेट टीम से खेलते हैं और फिलहाल बंगाल की तरफ से ही खेल रहे हैं. शहबाज अहमद के पिता का सपना था कि वह एक सिविल इंजीनियर (Civil Engineering) बनें, लेकिन क्रिकेट प्रेम ने चार साल की डिग्री को पूरी करने में 11 साल लगा दिए.
पिता की सलाह पर चुना क्रिकेट को!
शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) के पिता ने शहबाज से कहा था कि या तो पढ़ाई सही से करें वरना अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर दें दोनों तरफ ध्यान देने से कुछ भी हासिल नहीं होगा. उसके बाद शहबाज ने क्रिकेट को चुना और पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया और गुड़गांव की एक क्रिकेट एकेडमी जाने लगा, जहां उसकी ट्रेनिंग मंसूर अली (Mansur Ali) नाम के एक कोच ने की.
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलना है तीन वनडे मैचों की सीरीज
17 अगस्त यानि कल शहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) भारतीय टीम के साथ जुड़ सकते हैं. भारतीय टीम जिम्बाब्वे के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, आपको बता दें कि पहला वनडे 18 अगस्त, दूसरा 20 अगस्त और तीसरा 22 अगस्त को होगा.
Zee Salaam Video: