Ishan Kishan Century: भारत बांग्लादेश ओडीआई के बाद अब एक बार फिर ईशान किशन ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने एक बार फिर बल्ले से कहर बरपाते हुए शतक जड़ा है. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Ishan Kishan Century: ईशान ने जिस तरह वनडे के आखिरी मैच में परफॉर्म किया उससे सब हैरान हो गए. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई. जिसके बाद अब एक बार फिर ईशान के बल्ले ने कहर बरपाया है. इस बार रणजी ट्रॉफी में उन्होंने चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी. आपको बता दें ईशान किशन लगातार बेहतरीन फरफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर शतक जड़ा है.
आपको बता दें झारखंड और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. इस मैच में ईशान कशन ने बेतरीन बल्लेबाजी करते हुए 8 छक्के और 9 चौके जड़े. अपनी इस पारी में उन्होंने 132 रन बनाए. ईशान की उमदा बल्लेबाजी की वजह से टीम का स्कोर तेजी से बढ़ गया. उनकी इस बैटिंग से टीम का स्कोर 340 रनों तक पहुंचने में कामयाब रहा.
आपको बता दें रणजी ट्रॉफी की शुरूआत 13 दिसंबर को हुई थी. इस मुकाबले में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 475 रन जड़े थे. केरल टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अक्षय चंद्रण रहे. उन्होंने 150 रनों की पारी खेली. टीम झारखंड का शुरूआती ऑर्डर कुछ खास नहीं कर पाया. महज 114 रनों पर टीम के 4 विकेट्स गिर चुके थे. इसके बाद सौरव तिवारी और ईशान किशन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 202 रनों की शानदार पारी खेली. सौरव 97 रन ही बना पाए और आउट हो गए.
ईशान किशन ने 132 रन बनाए. जब ईशान आउट हुए तो स्कोर 329 रन पहुंच चुका था. उनके आउट होने बाद धीरे धेरी पूरी टीम ढ़ेर हो गई. झारखंड टीम केवल 340 रनों का ही स्कोर खड़ा कर पाई. ईशान किशन का ऐसा प्रदर्शन उनके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट की दावेदारी मजबूत कर रहा है. बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई में ईशान किशन ने जिस तरह विस्फोटक बल्लेबाजी की वह काबिले तारीफ रही.