India Vs New Zealand first T20: वेलिंगटन में होना वाला भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच रद्द, बारिश बनी वजह!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1446848

India Vs New Zealand first T20: वेलिंगटन में होना वाला भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच रद्द, बारिश बनी वजह!

India Vs New Zealand T20 Live: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला पहला टी-20 मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. 

 

 

 

India Vs New Zealand first T20: वेलिंगटन में होना वाला भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 मैच रद्द, बारिश बनी वजह!
LIVE Blog

Ind Vs NZ T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ का पहला मुकाबला आज वेलिंगटन में खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द हो गा. . यह मैच साढ़े 11 बजे शुरू होना था दोनों ही टीमें टी-20 वर्ल्डकप 2022 के बाद पहली अपना-अपना पहला मुकाबला खेलने वाली थी. दोनों ही टीमों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. 

18 November 2022
13:29 PM

रद्द होने के करीब Ind Vs NZ T20
मैच लगभग रद्द होने के करीब है. क्योंकि कट ऑफ टाइम भी नजदीक आता जा रहा है और बारिश रुकने की कोई संभावनता ही नजर नहीं आ रही है. 

13:27 PM

2 बजकर 16 मिनट तक किया जाएगा बारिश रुकने का इंतेजार
मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि मैच होना मुश्किल है. वेलिंगटन में बारिश जारी है. अभी संभावना कम दिख रही है, कटऑफ के लिए जाने में अभी कुछ समय है. कट ऑफ की बात करें तो न्यूजीलैंड के समय के हिसाब से 21:46 मिनट पर कट ऑफ हो जाएगा. भारतीय समय के हिसाब से देखें तो 2 बजकर 16 मिनट तक मैच का इंतेजार किया जाएगा. 

13:26 PM

हार्दिक हैं भारत के कप्तान
भारतीय टीम की कप्तानी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथों में है. क्योंकि रोहित शर्मा, केएल राहुल के अलावा दिग्गज विराट कोहली भी इस सीरीज़ से बाहर है. ज्यादातर नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. 

13:24 PM

11 से 1 बजे तक की थी बारिश की संभावना
इस मैच को लेकर पहले सी कयास लगाए जा रहे थे कि बारिश खलल डालेगी और हुआ भी कुछ वैसा ही. वेलिंगटन में शुक्रवार को 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच बारिश का अनुमान 70 फीसद है.

Trending news