MI New York: जैसा बाप, वैसा बेटा! लसिथ मलिंगा की तरह बॉलिंग करता नजर आया बेटा दुविन; Video
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1789227

MI New York: जैसा बाप, वैसा बेटा! लसिथ मलिंगा की तरह बॉलिंग करता नजर आया बेटा दुविन; Video

Lasith Malinga Bowling:  लसिथ मलिंगा के बेटे का एक वीडियो सोशळ मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह अपने पिता की तरह बॉलिंग करता नजर आ रहा है. देखें वायरल वीडियो

MI New York: जैसा बाप, वैसा बेटा! लसिथ मलिंगा की तरह बॉलिंग करता नजर आया बेटा दुविन; Video

Lasith Malinga Bowling: मेजर क्रिकेट लीग में एमआई न्यू यॉर्क काफी स्ट्रगल करती नजर आ रही है. इस दौरान श्रीलंका के पूर्व बॉलर और एमआई के कोच अपने बेटे को बॉलिंग टिप्स देते नजर आए. खास बात यह थी कि मलिंगा के बेटे का बॉलिंग एक्शन बिलकुल अपने पिता की तरह है. दुविन मलिंगा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियन्स के टॉप बॉलर्स में शुमार होते थे. उन्होंने 170 वकेट हासिल किए. जो टूर्नामेंट की तारीख में 6ठां सबसे बड़ा स्कोर है.

एमआई न्यूयॉर्क ने शेयर किया वीडियो

एमआई न्यूयॉर्क ने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसमें श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बॉलर लसिथ मलिंगा अपने बेटे को ऑब्जर्व करते नजर आ रहे हैं. दुविन पहले रनअप लेते हैं और फिर अपने पिता की तरह एक्शन में गेद डालते हैं. वीडियो में वह (लसिथ) कहते नजर आ रहे हैं कि ये दुविन का नेचुरल एक्शन है. लेकिन उन्हें बॉल सीधी और तेज भेजने की आवश्यक्ता है. लसिथ कहते हैं कि अगर वह तेज और सीधी बॉल कर पाता है तो वह दूसरे स्किल भी सीख सकेगा. जिस पूर्व बॉलर ये बात कर रहे होते हैं उसी वक्त दुविन मिडिल स्टंप पर बॉल मारते हैं.

कीरोन पोलार्ड, ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान और निकोलस पूरन जैसे कई टी20 सितारों और पूर्व आईपीएल दिग्गज लसिथ मलिंगा के मुख्य कोच होने के बावजूद, एमआई न्यूयॉर्क ने अपने तीन में से दो मैच गंवाए हैं. हालांकि, MINY के पास खुद को बचाने और प्लेऑफ़ में जगह पाने के लिए अभी भी दो मैच बाकी हैं.

एमआई न्यूयॉर्क स्क्वाड

कीरोन पोलार्ड (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, राशिद खान, टिम डेविड, स्टीवन टेलर, नोस्टुश केनजिगे, मोनांक पटेल, डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड विसे कैगिसो रबाडा, निकोलस पूरन, जेसन बेहरेनडोर्फ, शायन जहांगीर, काइल फिलिप, हम्माद आजम, एहसान आदिल, सर्बजीत लड्डा, संदीप गणेश.

Trending news