Rohit Sharma ने तोड़ा धोनी का यह रिकॉर्ड; इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1292676

Rohit Sharma ने तोड़ा धोनी का यह रिकॉर्ड; इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

Rohit Sharma broke record: रोहित शर्मा ने भारक के पूर्व कप्तान को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें शनिवार को भारत ने वेस्च इंडीज के खिलाफ टी20 मैच खेला. जिसमें उन्होंने 33 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली.

Rohit Sharma ने तोड़ा धोनी का यह रिकॉर्ड; इन दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

Rohit Sharma broke record: भारत के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी का हर कोई दीवाना है. उन्होंने शनिवार को वेस्टेंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में 33 रनों की पारी खेली. उन्होंने यह रन 16 गेदों में बनाए. जिसमें उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के जड़े. आपको बता दें इस धुआं धार पारी खेलने के बाद रोहित शर्मा ने 16 हजार रन का टारगेट पूरा कर लिया है.

रोहित शर्मा ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

वेस्च इंडीज के खिलाफ इस पारी के बाद रोहित शर्मा ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आपको बता दें एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 483 पारिया खेल 16 हजार रन बनाए थे. वहीं रोहित शर्मा ने उनको पछाड़ 16 हजार रन मात्र 427 पारियों में बना दिए हैं.

यह भी पढ़ें: भारत का पहला छोटा रॉकेट मिशन विफल, टर्मिनल चरण में हुआ डेटा लॉस का शिकार

 

कौन है सबसे तेज रन बनाने वाला खिलाड़ी

आपको बता दें इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार रन सबसे तेज बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, उन्होंने मात्र 350 पारियों में 16 हजार रन पूरे किए थे. जिसके बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन ने 376 पारियों में 16 हजार का टारगेट छुआ था.

सचिन तेंदुलकर के बाद नाम आता है राहुल द्रविड़ का जिन्होंने 387 पारियों में यह टारगेट अचीव किया था. फिर विरेंद्र सहवाग जिन्होंने 402 पारी, सैरव गांगुली 424 पारी, रोहित शर्मा 427 पारी और फिर एमएस धोनी 483 पारी.

यह भी पढ़ें: भारतीय किसानों के लिए खुशखबरी, अब हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये, जल्द करें अप्लाई

कैसा रहा वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच

आपको बता दें मैच में भारत का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा. फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी. दोनों में ही टीम ने कमाल किया. भारत ने वेस्टइंडीज के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन का टारगेट दिया. लेकिन वेस्ट इंडीज भारत की गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाई और 19.1 ओवर में 132 रन बना कर ऑल आउट हो गई. अर्शदीप सिंह ने तीन वीकेट लिए वहीं आवेश खान, रवि बिशअनोई और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए.

ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in

Trending news