मुल्क के चुनिन्दा हस्तियों के पास है लेम्बोर्गिनी उरुस कार, 305 किमी फी घंटा है इसकी रफ़्तार.
Trending Photos
मुंबई. ‘गली बॉय’ और ‘पद्मावत’ फिल्म फेम एक्टर रणवीर सिंह ने लेम्बोर्गिनी उरुस नई कार ली है. बुध के रोज़ रणवीर को इस कार की डिलीवरी मिली है. लेम्बोर्गिनी उरुस कार की कीमत 3.15 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. हिन्दुस्तान में हाल ही में कंपनी ने इस कार को लांच किया था. रणवीर सिंह महंगी कारों के काफी शौक़ीन हैं. उनके गैराज में लग्ज़री कारों की एक पूरी रेंज है. मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, एस्टन मार्टिन रैपिड एस, लैंड रोवर रेंज रोवर वोग, ऑडी क्यू 5, जगुआर एक्सजे एल और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों के साथ रणवीर सिंह के शानदार गैरेज में अब लेम्बोर्गिनी उरुस भी शामिल हो गई है. खास बात यह है कि लेम्बोर्गिनी उरुस कार मुल्क में अभी कुछ चुनिन्दा हस्तियों के पास ही दस्तेयाब है. रोहित शेट्टी, अदार पूनावाला, मुकेश अंबानी जैसी हस्तियों के कारों के बेरे में भी यह कार पहले से शामिल है.
रणवीर सिंह के उरुस पर्ल कैप्सूल वेरिएंट को कैंडी ऑरेंज शेड में फिनिश दिया गया है जिसे अरैन्सियो बोरेलिस कहा जाता है. पर्ल कैप्सूल वेरिएंट होने के बावजूद, रणवीर सिंह की उरुस 23 इंच के टैगेट पहियों के बजाय 22 इंच के पहियों पर चलती है जो स्पेशल वेरिएंट मॉडल के साथ स्टैंडर्ड फॉर्म में आते हैं. स्टैंडर्ड लेम्बोर्गिनी उरुस में इसके बजाय 21-इंच के अलॉय वील दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: मेरी मां का मोबाइल लौटा दो, उसमें यादें हैं उनकी, देखिए भावुक कर देने वाला VIDEO
सिर्फ 3.6 सेकेंड में पकड़ लेती है 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार
लेम्बोर्गिनी उरुस पर्ल कैप्सूल वेरिएंट को पावर उसी 4.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन से मिलती है जो 641 बीएचपी और 850 एनएम् पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियर के साथ जोड़ा गया है. यह कार 0-100 किमी फी घंटे की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकेंड में पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 305 किमी फी घंटा है.
Zee Salam Live TV: