रवीना टंडन के पिता और मशहूर निर्देशक रवि टंडन के बारे में आई ये दुःखद खबर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1095026

रवीना टंडन के पिता और मशहूर निर्देशक रवि टंडन के बारे में आई ये दुःखद खबर

अपने करियर के दौरान टंडन ने उद्योग के कुछ प्रमुख सितारों के साथ कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया - जैसे ’खेल खेल में’, ’अनहोनी’, ’नजराना’, ’मजबूर’, ’खुददार’ और ’जिंदगी’.

रवीना टंडन के पिता और मशहूर निर्देशक रवि टंडन के बारे में आई ये दुःखद खबर

मुंबईः बाॅलीवुड आदाकारा रवीना टंडन (Raveena Tondon) के पिता और प्रख्यात हिंदी फिल्म निर्देशक और निर्माता रवि टंडन ( Ravi Tandon) का शुक्रवार को उनके आवास पर सांस लेने में तकलीफ के कारण निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी वीणा हैं. अपने करियर के दौरान टंडन ने उद्योग के कुछ प्रमुख सितारों के साथ कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया - जैसे ’खेल खेल में’, ’अनहोनी’, ’नजराना’, ’मजबूर’, ’खुददार’ और ’जिंदगी’.
 

रवीना ने शेयर की खबर 
टंडन की बेटी, प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस खबर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने अपने दिवंगत पिता के साथ कुछ थ्रोबैक तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, आप हमेशा मेरे साथ रहोगे. मैं हमेशा आपके साथ रहूंगी. लव यू पापा. जैसे ही उन्होंने खबर साझा की, नीलम कोठारी और जूही चावला सहित कई हस्तियों ने कमेंट बॉक्स में शोक संदेश पोस्ट किए.

एक पंजाबी परिवार में हुआ था रवि टंडन का जन्म
रवि टंडन का जन्म आगरा में एक पंजाबी परिवार में हुआ था . उनके बेटे राजीव ने लोकप्रिय हिंदी टेलीविजन धारावाहिक ’हिना’ का निर्देशन किया था. वहीं उनकी बेटी अभिनेत्री रवीना टंडन हाल ही में वेब सीरीज ’अरण्यक’ में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण चर्चा में रही हैं.

Zee Salaam Live Tv

Trending news