किस राज्य की रहने वाली हैं, रूबीना दिलैक; बोली, अपनी पहचान पर फख्र है मुझे
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2365258

किस राज्य की रहने वाली हैं, रूबीना दिलैक; बोली, अपनी पहचान पर फख्र है मुझे

Rubina Dilaik: शिमला की रहने वाली रूबीना दिलैक ने गृहनगर में हुई शादी की तस्वारें अपने इंस्टग्राम पर  शेयर की हैं, जिसमें उन्हें परिवार के साथ डांस करते देखा जा रहा. रूबीना को अपने परंपराओं पर नाज है, इसलिए उन्होंने खुद को पहाड़न कहा है

किस राज्य की रहने वाली हैं, रूबीना दिलैक; बोली, अपनी पहचान पर फख्र है मुझे

Rubina Dilaik: रूबीना दिलैक अपने अदाओं के लिए मशहूर हैं. वह हिन्ही सिनेमा के अलावा हिन्दी फिल्मों में भी काम करती हैं. उन्होंने अपनी करियर की शुरूआत सीरियल 'छोटी बहू' से किया, जिसमें उन्हें राधिका का किरदार निभाने का मौका मिला. इस सीरियल में काम करके उन्होंने एक नई पहचान मिली और इससे वह काफी फेमस हो गईं. चलिये हम जानते हैं कि रूबीना दिलैक ने खुद पहाड़न क्यों कहा है?. 

शादी की तस्वीर शेयर की रूबीना 
रूबाना दिलैक 'बिग बॉस 14' की विजेता रह चुकी हैं. शिमला हिमाचल प्रदेश की रहने वाली रूबीना दिलैक ने अपने सोशल मीडिया पर अपने गृहनगर में हुए शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. उस बीच उन्हें परिवार के बीच डांस करते हुए देखा गया. रूबीना दिलैक ने लिखा; "मैं हमेशा से अपनी परंपरा और संस्कृति से जूड़ा हुई हूं, इसलिए खुद को गर्व से पहाड़न कहती हूं. इसके साथ अभिनेत्री ने अपने परिवार के साथ का कुछ क्लोज-अप शॉट्स भी शेयर की. 

रूबीना ने एक कैप्शन में लिखा
रूबीना की शादी अभिनय शुक्ला से साल 2018 में हुई थी. अभिनय की पत्नी ने कैप्श में लिखा, "जुलाई वेडिंग". 34 वर्षीय अभिनेत्री जो ग्लैमर की दुनिया में अपनी यात्रा शुरू करके दो स्थानीय सौंदर्य प्रतियोगिताएं जीती हैं. उन्हें 2006 में मिस शिमला का ताज पहनाया गया था. रूबीना दिलैक सीरियल 'छोटी बहू' और 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में राधिका का किरदार कर के काफी फेमस हो गईं. 

ट्रांस महिला का किरदार नभाईं थी रूबीना
रूबीना ने 'शक्ति - अस्तित्व के एहसास की' में एक ट्रांस महिला का किरदार किया था, जिससे उसकी एक अलग पहचान बन गई. इसके अलावा उन्होंने कई सीरियलों में काम की. उन्होंने 'बिग बॉस 14' के सीजन में हिस्सा लिया और उसकी विजेता रहीं. इसके बाद भी उनका सफर खतम नहीं हुआ, उन्होंने 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' के 12वें सीजन और 'झलक दिखला जा 10' में भी हिस्सा लिया. रूबीना ने अपने फिल्म की शुरूआत 'अर्ध' फिल्म से किया था.

Trending news