Malappuram Loksabha Chunav Result 2024: BJP के एकलौता मुस्लिम कैंडिडेट डॉ अब्दुल सलाम की हुई शर्मनाक हार, मोहम्मद बशीर ने पांच लाख से ज्यादा वोटों से दी मात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2278047

Malappuram Loksabha Chunav Result 2024: BJP के एकलौता मुस्लिम कैंडिडेट डॉ अब्दुल सलाम की हुई शर्मनाक हार, मोहम्मद बशीर ने पांच लाख से ज्यादा वोटों से दी मात

 Malappuram Loksabha Chunav Result:  मलप्पुरम लोकसभा सीट से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के उम्मीदवार ई.टी. मोहम्मद बशीर और CPM के कैंडिडेट  वी. वासिफ़ चुनाव लड़ रहे हैं. रुझान में इस सीट से IUML कैंडिडेट मोहम्मद बशीर आगे चल रहे हैं. 

Malappuram Loksabha Chunav Result 2024: BJP के एकलौता मुस्लिम कैंडिडेट डॉ अब्दुल सलाम की हुई शर्मनाक हार, मोहम्मद बशीर ने पांच लाख से ज्यादा वोटों से दी मात

Malappuram Loksabha Chunav Result: आम चुनाव 2024 के नतीजों का आज ऐलान होगा, इस बीच मतगणना जारी है. मलप्पुरम लोकसभा सीट से इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के उम्मीदवार ई.टी. मोहम्मद बशीर आगे चल रहे हैं. उन्होंने लगभग 3 लाख 118 की बढ़त बना ली है.  इस सीट पर CPM के कैंडिडेट  वी. वासिफ़ दूसरे स्थान पर हैं. जिनको करीब 3 लाख 118 वोट मिले हैं. वहीं, बीजेपी से एकलौता मुस्लिम कैंडिडेट डॉक्टर अब्दुल सलाम तीसरे नंबर हैं. बीजेपी कैंडिडेट 85 हजार 361 वोट मिले हैं.

IUML का है गढ़
मलप्पुरम लोकसभा सीट केरल के उत्तरी हिस्से मौजूद है, राज्य में 20 लोकसभा सीट है. जिसमें से मलप्पुरम सीट एक है. इस संसदीय सीट का राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है इस सीट पर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की जबरदस्त पकड़ रही है. मलप्पुरम लोकसभा सीट को IUML का गढ़ माना जाता है. पिछले कुछ सालों से इस लोकसभा सीट पर एम.पी. अब्दुस्समद समदानी और पी.के. कुन्हालीकुट्टी जैसे नेताओं का प्रभाव देखने को मिला है.

IUML उपचुनाव में दी थी करारी शिकस्त
साल 2019 के लोकसभा इलेक्शन में IUML के कैंडेडेट पी.के. कुन्हालीकुट्टी ने सीपीआई के उम्मीदवार एम.पी. अब्दुस्समद समदानी को करारी शिकस्त दी थी. IUML के कैंडेडेट पी.के. कुन्हालीकुट्टी को 5 लाख 89 हजार 873 वोट मिले थे, जबकि सीपीआई (एम) के कैंडिडेट को 5 लाख 38 हजार 248 वोट मिले थे. IUML के उम्मीदवार पी.के. कुन्हालीकुट्टी के निधन के बाद साल 2021 में उपचुनाव हुए था, जिसमें IUML ने जीत दर्ज की थी. के IUML उम्मीदवार  एम.पी. अब्दुस्समद समदानी 5 लाख 38 हजार 248 वोट मिले थे, जबकि सीपीआई (एम) के कैंडिडेट वी.पी सानू को 1 लाख 14 हजार 615 वोट मिले थे.  

पिछले चुनाव में किसको कितना मिला था वोट
इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, मलप्पुरम लोकसभा क्षेत्र में कुल वोटर्स की संख्या 13 लाख 40 हजार 547 है. साल 2019 के लोकसभा इलेक्शन में  इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) ने 57 फीसद वोट हासिल किया था. जबकि  CPI(M) को 31.87 फीसद वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी को 7.96 फीसद वोट मिले थे. इस लोकसभा सीट पर IUML का कब्जा है. यहां काफी मजबूत स्थिति में है. 

Trending news