हिंदुओं को सौंप दें सभी विवादित धार्मिक स्थल, मुसलमानों से RSS के नेता की अपील
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2008030

हिंदुओं को सौंप दें सभी विवादित धार्मिक स्थल, मुसलमानों से RSS के नेता की अपील

Indresh Kumar on Muslim: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सीनियर नेता ने अपने बयान से लोगों को चौंका दिया है. उन्होंने कहा है कि जितने भी विवादित स्थल हैं उन सबको हिंदुओं को सौंप देना चाहिए.

हिंदुओं को सौंप दें सभी विवादित धार्मिक स्थल, मुसलमानों से RSS के नेता की अपील

Indresh Kumar on Muslim: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सीनियर नेता इंद्रेश कुमार ने मुसलमानों को एक पैगाम दिया है. उन्होंने सभी मुसलमानों और हिंदू धर्म के अलावा सभी धर्मों से अपील की है कि वह सभी विवादित स्थलों को हिंदुओं को सौंप दें. उन्होंने कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत का पैगाम क्लियर था कि हर मस्जिद में शिवलिंग तलाशने की जरूरत नहीं है.

मोहन भागवत का क्या था मतलब?
इंद्रेश कुमार के मुताबिक "भागवत के बयान का उद्देश्य आपसी संघर्ष को समाप्त करना था ताकि समाज नफरत और हिंसा से मुक्त होकर सोच-विचार कर सके." मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक कुमार का कहना है कि मंदिरों को विदेशी आक्रमणकारियों ने ध्वस्त कर दिया था. उन्होंने आगे कहा कि "मोहन भागवत ने जो कहा वह बहुत साफ है. खोजने की जरूरत नहीं है, सच्चाई सभी के सामने है. हर किसी को उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए."

राम मंदिर से दुनिया भर में खुशी
RSS के नाता इंद्रेश कुमार के मुताबिक "मुसलमानों और दूसरे धर्मों के लोगों को आगे आना चाहिए और हिंदुओं के विवादित धार्मिक स्थलों को हिंदू समुदाय को सौंप देना चाहिए." उन्होंने कहा कि आयोद्धया के राम मंदिर के निर्माण से भारत समेत दुनियाभर में खुशी का माहौल है. उन्होंने राम मंदिर पर जोर देते हुए कहा कि "राम मंदिर सभी के लिए है. राम मंदिर एक राष्ट्रीय मंदिर है. राम सभी के लिए हैं और सभी में हैं. भारत एक ऐसा राष्ट्र है जो सभी धर्मों को अपनाता है और उनका सम्मान करता है. इसलिए, इसे एक राष्ट्रीय मंदिर कहना उचित है."

जारी है विवाद
आपको बता दें कि देश में कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं जिन पर हिंदू और मुस्लिम का विवाद चल रहा है. अयोद्धया में बाबरी मस्जिद को लेकर कई सालों तक विवाद चला. इसे यह बोलकर धवस्त कर दिया गया कि यहां भगवान राम पैदा हुए थे. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला दिया और यहां राम मंदिर बनाने की इजाजत दी. इसी तरह से वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद पर विवाद जारी है. मथुरा में शाही ईदगाह पर भी विवाद जारी है.

इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.

Trending news