JPC Meeting: JPC के बैठक में भारी हंगामा हुआ है. जिसमें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी जख्मी हो गए हैं. वहीं, वक्फ बिल से जुड़े दो संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक में कई बार हंगामा हो चुका है. इससे पहले भी विपक्ष के सांसदों ने जमकर बवाल काटा था.
Trending Photos
JPC Meeting: वक्फ बिल से जुड़े दो संशोधन विधेयकों को लेकर जेपीसी की बैठक चल रही है. इस बैठक में भारी हंगामा हुआ है. जिसमें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प हो गई है. जिसमें टीएमसी सांसद बुरी तरह घायल हो गए हैं.
क्या है पूरा मामला
जेपीसी की बैठक में दोनों नेताओं के बीच तीखी झड़प के दौरान कल्याण बनर्जी ने कांच की पानी की बोतल तोड़ दी, जिससे उनके हाथ पर चोट आई. इस झड़प के कारण बैठक कुछ देर के लिए रोक दी गई.चश्मदीद सांसदों का कहना है कि कल्याण बनर्जी ने अचानक बोतल उठाकर टेबल पर तोड़ दी. इसके कारण वे खुद भी घायल हो गए. यह बैठक संसद परिसर में हुई.
Waqf JPC बैठक में ज़बरदस्त हंगामा
कल्याण बनर्जी ने ग़ुस्से में पानी की बोतल मेज़ पर पटकी और चेयरमैन पाल की तरफ़ उछाली
बाल बाल बचे चेयरमेन
मेज़ पर पटकने के कारण बनर्जी के हाथ में भी चोट आई
Video from @PTI_News #WaqfAmendmentBill_2024 pic.twitter.com/TJzaZ6E3AA— Shehla J (@Shehl) October 22, 2024
जेपीसी समिति से सस्पेंड हुए कल्याण बनर्जी
इस घटना के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को जेपीसी समिति से सस्पेंड कर दिया गया है और बैठक कुछ समय के लिए रोक दी गई है. जराए ने बताया है कि जस्टिस इन रियलिटी, कटक, ओडिशा और पंचसखा प्रचार कटक, ओडिशा बानी मंडली बैठक में अपने सुझाव रख रहे थे. बैठक में सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और सुप्रीम कोर्ट के वकीलों सहित कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं, लेकिन कल्याण बनर्जी अपनी बात रखना चाहते थे, जबकि उनसे पहले ही तीन बार बात हो चुकी थी और वे प्रस्तुति के दौरान फिर से मौका चाहते थे, जिस पर भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय ने आपत्ति जताई. इसी दौरान झड़प हुई.
इससे पहले भी हो चुका है हंगामा
वक्फ बिल से जुड़े दो संशोधन बिल पर जेपीसी की बैठक में कई बार हंगामा हो चुका है. इससे पहले भी विपक्ष के सांसदों ने जमकर बवाल काटा था. उस दौरान सभी सांसदों ने जेपीसी कमेटी के चेयरमैन पर गंभीर इल्जाम लगाए थे.इस बैठक में भाजपा सांसदों ने विपक्षी सांसदों के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया था.