Rajnath Singh News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. रक्षा मंत्री ने कुआलालंपुर में मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम से मुलाकात की. दोनों के दरमियान कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.
Trending Photos
Rajnath Singh Malaysia Visit: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं. मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी यात्रा के दौरान कुआलालंपुर में मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भारत-मलेशिया के संबंध को और मजबूत करने समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की गई. तीन दिवसीय मलेशिया दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम से मुलाकात कर उन्हें पीएम नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं.
मलेशिया दौरे पर राजनाथ सिंह
इस दौरान राजनाथ सिंह ने मलेशिया के रक्षा मंत्री मोहम्मद हसन के साथ कई अहम ईशूज़ पर चर्चा की. दोनों लीडरों के दरमियान लोकतंत्र तथा कानून के शासन पर आधारित साझा मूल्यों एवं भरोसे के अनुरूप समग्र रक्षा और रणनीतिक हिस्सेदारी को विस्तारित करने पर जोर दिया गया. साथ ही औद्योगिक सहयोग मजबूत करने पर गौर किया गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हसन ने भारत-मलेशिया के बीच साल 1993 में रक्षा और सहयोग को लेकर हुए समझौता ज्ञापन (एमओयू) में एक संशोधन को अपनी-अपनी अनुमति दे दी. इसके अलावा राजनाथ सिंह ने मलेशिया के विदेश मंत्री डॉ. जाम्ब्री अब्दुल कादिर के साथ मीटिंग की. बैठक में दोनों के बीच कई मुद्दों पर चर्चा की गई हुई.
भारत-मलेशिया के रिश्ते मजबूत: रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि, दोनों पक्षों ने औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने के उपायों की पहचान करने पर खास तवज्जे देने के साथ दोनों देशों के रक्षा संबंधों को और विस्तारित करने की पहल पर अपनी राय पेश की". बयान में कहा गया कि दोनों मंत्रियों ने आपसी यकीन, सूच-बूझ, लोकतंत्र और कानून के शासन के साझा मूल्यों पर आधारित उन्नत रणनीतिक साझेदारी को पूरी तरह से लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और मलयेशिया के बीच मजबूत और गहरे रिश्ते हैं.
Watch Live TV