Iran Israel Attack: ईरान पर हुए हमले के बाद भारत की टिप्पणी आई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उस बात का जवाब भी दिया है, जिसमें उनसे पूछा गया था कि भारत की इस मामले में क्या भूमिका रहने वाली है.
Trending Photos
Iran Israel Attack: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत मिडिल ईस्ट में बढ़ते संघर्ष को लेकर फिक्रमंद है, क्योंकि इजरायल और ईरान के बीच तनाव एक बड़े युद्ध में तब्दील होने का जोखिम है. मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि किसी भी देश की प्रतिक्रिया को अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना चाहिए और नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचना चाहिए.
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar says, "... We regard October 7 as a terrorist attack. We understand that Israel needed to respond, but we also believe that any response by any country has to take into account international humanitarian law and that it must be careful about any… pic.twitter.com/inGpavn01Y
— ANI (@ANI) October 2, 2024
भारत क्या दे सकता है योगदान
ईरान ने दागी 180 मिसाइलें