12th result 2022 up board: यूपी 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी; यहां करें चेक
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1224519

12th result 2022 up board: यूपी 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी; यहां करें चेक

UP board 12th result:.यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस का इंतेजार काफी वक्त से छात्र कर रहे थे. आपको बता दें 10वीं का भी रिजल्ट जारी हो चुका है. इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है.

12th result 2022 up board: यूपी 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी; यहां करें चेक

UP board 12th result: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. आपको बता दें यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लगड़कियों ने बाजी मार थी. ऐसे में माना जा रहा है कि इस रिजल्ट में भी लड़कियों का भी काफी उमदाह प्रदर्शन हो सकता है. जो उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक करना चाहते हैं वह यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://upresults.nic.in पर जा कर चेक कर सकते हैं.

यूपी बोर्ड 12th रिजल्ट

अपना 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आप जैसे ही https://upresults.nic.in पर जाएंगे वहां आपको  "U. P. Board Intermediate (Class XII) Examination  - 2022 Results" नोटिफिकेशन मिलेगा. जिसे क्लिक कर के आप मेन पेज पर पहुंच जाएंगे. इस पेज पर आपतो रोल नंबर आदि मांगी हुई डिटेल भरनी होगी. यह डिटेल भर के जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा. इस रिजल्ट की सोफ्ट कॉपी को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें.

10वीं का रिजल्ट हो चुका है जारी

आपको बता दें 10वीं का रिजल्ट भी जारी हो चुका है. बोर्ड ने हाई स्कूल का रिजल्ट आज शाम 2 बजे जारी किया था. आपको बता दें 10वीं में 91 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं जबकि 88.8 फीसद लड़के पास हुए हैं. टॉप 10 में 27 विद्यार्थियों मे जगह बनाई है. जिसमें 8 लड़के और 21 लड़किया हैं.

यूपी बोर्ड 10वीं में टॉप कर वाले प्रिंस पटेल हैं जिन्होंने 97.67 अंक हासिल किए हैं. अगर बात करें दूसरे नंबर की तो उसमें संस्कृति ठाकुर और रामपुर कि किरण कुशवाहा शामिल हैं. जिन्होने 97.50 प्रतीशत अंक हासिल किए हैं.

यह भी पढ़ें: UP Board Result 2022: प्रिंस पटेल बने यूपी बोर्ड के टॉपर, टॉप 10 में 21 लड़कियां 8 लड़के

 

Zee Salaam Live TV

Trending news