हादसे की जानकारी मिलते ही एसीपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन के ज़रिए गाड़ियों को हटाया जा रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके आज घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के कन्नौज में कोहरे की वजह से आगरा-लखनऊ एक्स्प्रेसवे पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए लोग मेहदीपुर बालाजी के दर्शन करने लखनऊ से राजस्थान जा रहे थे.
यह भी पढ़ें: "जब प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचे खेसाली लाल यादव, जमकर हुई धुनाई" देखिए VIDEO
बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से चार बसें और 10 छोटे वाहन अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए. इस हादसे के बाद रोड पर जाम की स्थिति है. पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है और रास्ते को सुचारू करने का प्रयास कर रही है.
Greater Noida: At least 6 vehicles collided with each other at Yamuna Expressway due to reduced visibility caused by fog. Around 12 people injured and admitted to hospital. Police present at the spot, efforts underway to clear the route. pic.twitter.com/1TYl2pzqwz
— ANI UP (@ANINewsUP) February 13, 2021
इसके अलावा यमुना एक्स्प्रेसवे पर भी एक ज़बरदस्त हादसा देखने को मिला. यहां पर कोहरे की वजह से कई वाहन एक साथ टकरा गए. जिसमें करीब 1 दर्जन लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
#WATCH | Dense fog shrouds parts of Delhi-NCR; latest visuals from Ghazipur area in Delhi.
Delhi's air quality is in 'very poor' category, as per System of Air Quality & Weather Forecasting & Research. pic.twitter.com/zGs96uNtkg
— ANI (@ANI) February 12, 2021
यह भी पढ़ें: पुरुषों के लिए खास: इस बीमारी से परेशान हैं तो खाएं यह दाल, जानें इस्तेमाल का तरीका
जानकारी के मुताबिक हादसे में कई गाड़ियों का खासा नुकसान पहुंचा है. हादसे की जानकारी मिलते एसीपी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और क्रेन के ज़रिए गाड़ियों को हटाया जा रहा है.
ZEE SALAAM LIVE TV