Tokyo Olympics 2020: निशानेबाजों, तीरंदाजों के फिर चूके निशाने, भवानी ने रचा इतिहास तो शरत ने जगाई उम्मीदें, ऐसा रहा भारत का दिन
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam951064

Tokyo Olympics 2020: निशानेबाजों, तीरंदाजों के फिर चूके निशाने, भवानी ने रचा इतिहास तो शरत ने जगाई उम्मीदें, ऐसा रहा भारत का दिन

Tokyo Olympics 2020: निशानेबाजी में भारतीयों की झोली फिर खाली रही जब अंगद वीर सिंह बाजवा पुरुष स्कीट मुकाबले में 18वें जबकि मैराज अहमद खान 25वें स्थान पर रहे.

 

Tokyo Olympics 2020: निशानेबाजों, तीरंदाजों के फिर चूके निशाने, भवानी ने रचा इतिहास तो शरत ने जगाई उम्मीदें, ऐसा रहा भारत का दिन

टोक्यो: टोक्यो में तीसरे दिन भारत के लिए ओलंपिक पदार्पण करने वाली तलवारबाज भवानी देवी ने प्रतिभा की बानगी पेश की तो टेबल टेनिस में अचंत शरत कमल अपने तजरुबे के दम पर अगले दौर में पहुंच गए जबकि निशानेबाजी, तीरंदाजी, महिला हॉकी , बैडमिंटन , मुक्केबाजी में नाकामयाबी ही हाथ लगी.

टेबल टेनिस में शरत कमल जीते, मनिका, सुतिर्था हारीं
अपना चौथा ओलंपिक खेल रहे टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल ने पुरुष एकल के तीसरे दौर में प्रवेश किया और भारत की उम्मीदें अब उन्हीं पर टिकी है चूंकि महिला सिंगल में मनिका और सुतिर्था मुखर्जी सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई. शरत कमल ने 49 मिनट तक चले मैच में पुर्तगाल के 20वीं वरीयता प्राप्त टियागो अपोलोनिया पर 4-2 (2-11, 11-8, 11-5, 9-11, 11-6, 11-9) से जीत दर्ज की. 

तलवारबाजी में भवानी देवी हारीं
तलवारबाजी में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला भवानी देवी ने एतमाद से भरी शुरुआत करके आसानी से पहला मैच जीता लेकिन दूसरे मैच में चौथी वरीयता प्राप्त मैनन ब्रूनेट से हारकर वह बाहर हो गई. भवानी देवी को महिलाओं की व्यक्तिगत साबरे के दूसरे मैच में रियो ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली ब्रूनेट से 7-15 से हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने इससे पहले ट्यूनीशिया की नादिया बेन अजीजी को 15-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था.

ये भी पढ़ें: वतन वापसी पर सिल्वर गर्ल मीराबाई चानू का जबरदस्त इस्तकबाल, 'भारत माता की जय' के लगे नारे

निशानेबाजी में भी निराशा
निशानेबाजी में भारतीयों की झोली फिर खाली रही जब अंगद वीर सिंह बाजवा पुरुष स्कीट मुकाबले में 18वें जबकि मैराज अहमद खान 25वें स्थान पर रहे. अंगद ने पांच सीरिज में संभावित 125 में से 120 नंबर बनाए जबकि मैराज सिर्फ 117 नंबर ही ला पाए. स्कीट में चोटी के छह निशानेबाज फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करते हैं.

भारत के मेडल उम्मीदें अब मुश्तरका टीम मुकाबले पर टिकी होंगी जिसमें दस मीटर एयर पिस्टल मुश्तरका टीम वर्ग में सौरभ चौधरी और मनु भाकर उतरेंगे जिन्होंने हाल ही के कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल भी इसमें भारतीय चुनौती पेश करेंगे. दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वालारिवन दस मीटर मुश्तरका राइफल टीम स्पर्धा में उतरेंगे. इस वर्ग में दीपक कुमार और अंजुम मुद्गिल भी भारतीय चुनौती पेश करेंगे.

तैराकी में साजन प्रकाश चूके
तैराकी में साजन प्रकाश पुरुष 200 मीटर बटरफ्लाई मुकाबले के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे. पिछले महीने इटली में एक मिनट 56.38 सेकेंड के समय के साथ निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक का ‘ए’ क्वालीफाइंग स्तर हासिल करने वाले साजन एक मिनट 57.22 सेकेंड के समय के साथ 38 तैराकों के बीच 24वें मकाम पर रहे. शीर्ष 16 तैराकों ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. साजन गुरुवार को 100 मीटर बटरफ्लाई में चुनौती पेश करेंगे.

मुक्केबाजी में आशीष चौधरी हारे
मुक्केबाजी में ओलंपिक में पदार्पण करने वाले आशीष चौधरी (75 किग्रा) को चीन के एरबीके तुओहेता के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में लचर शुरुआत का खामियाजा भुगतना पड़ा और 0 . 5 से हार के साथ ही उनका सफर खत्म हो गया.

तीरंदाजी में मायूसी लगी हाथ
तीरंदाजी में अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय की भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की मजबूत टीम से हारकर टोक्यो ओलंपिक खेलों से बाहर हो गई. 

भारतीय तिकड़ी ने कजाखस्तान को 6-2 से हराकर दिन की अच्छी शुरुआत की थी लेकिन क्वार्टर फाइनल में उनका सामना नंबर एक कोरिया से था जिससे उसे 0-6 से करारी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले मुश्तरका युगल में दीपिका कुमारी और जाधव की जोड़ी भी कोरियाई टीम से हारकर क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी थी.

ये भी पढ़ें: IND VS SL: भुवनेश्वर को 'मैन ऑफ द मैच' मिलने पर जहीर खान ने उठाए सवाल, इस खिलाड़ी को बताया असल हकदार

टेनिस में रुकी सुमित नागल की रफ्तार
टेनिस में सुमित नागल पुरुष सिंगल के दूसरे दौर में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव के खिलाफ सीधे सेटों में शिकस्त के साथ तोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए जिससे टेनिस में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.

बैडमिंटन में पुरुष युगल में निराशा
बैडमिंटन में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को पुरुष सिंगल के ग्रुप ए में सोमवार को यहां मार्कस फर्नाल्डी गिडियोन और केविन संजय सुकामुल्जो की इंडोनेशिया की जोड़ी के खिलाफ सीधे गेम में शिकस्त का सामना करना पड़ा. सात्विक और चिराग ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में बेन लेन और सीन वेंडी की ब्रिटेन की जोड़ी से भिड़ेंगे.
(इनपुट- भाषा)

Zee Salaam Live TV:

Trending news