Afghan Girl Video: पुरुष केवल तबाही मचाते हैं! इस बच्ची को सुनकर हैरान हो जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1779665

Afghan Girl Video: पुरुष केवल तबाही मचाते हैं! इस बच्ची को सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

Afghan Girl Video: सोशल मीडिया पर अफगानिस्तानी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह अफगानिस्तान में हुए हालातों को बता रही है.

Afghan Girl Video: पुरुष केवल तबाही मचाते हैं! इस बच्ची को सुनकर हैरान हो जाएंगे आप

Afghan Girl Video: सोशल मीडिया पर एक अफगानिस्तान की लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपने पिता के साथ लड़ रही है. इंटरनेट पर वीडियो काफी देखा जा रहा है. इस बच्ची के वीडियो को अफगान नाम के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया गया है. वीडियो में बच्ची कहती है कि आदमी सिर्फ तबाही लाते हैं, लड़कियों को स्कूलों में पढ़ने की इजाजत देनी चाहिए. हम देश को दोबारा बनाएंगे.

वीडियो में क्या हुई बातचीत

वीडियो में पिता और उसकी बेटी बातचीत कर रहे हैं.

पिता- तुम मुझसे नाराज क्यों हो?
बेटी- आपने मुझसे कहा था कि आप मुझे स्कूल भेजेंगे.
पिता- क्या तुम अब मुझसे बात नहीं करोगी?
बेटी- हां, मैं आपसे नाराज हूं
पिता- मैंने तुम्हें कहा था कि मैं तुम्हारे भाई को स्कूल भेज सकता हूं. क्योंकि लड़कियों को स्कूल जाने की इजाजत नहीं है.
बेटी- स्कूल लड़कों को लिए नहीं है, ये लड़कियों के लिए है. लड़ाई और तबाही इन दो चीजों में पुरुष अच्छे होते हैं.
पिता- हमने क्या तबाह किया है
बेटी- आप जाइये काबुल और कंधार को देखिए...आपने कितनी चीजें तबाह कर दी...लेकिन लडकियां केवल घरों में रहती हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by The Afghan (@theafghan)

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर छोटी बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि बच्ची ने जो बात कही है वह काफी सही कही है. आपको बता दें अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के बाद से महिलाओं की पढ़ाई पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हाल ही में तालिबान ने टीचर्स के ट्रेनिंग सेंटर्स को भी बंद कर दिया.

धीरे-धीरे उसी और बढ़ता तालिबान

तालिबाम ने इस बार सत्ता पर काबिज होने के बाद कहा था कि इस बार वह लोगों को आजादी देगा, महिलाओं को रोजगार करने की आजादी होगी. लेकिन इसका बिलकुल उलट हो रहा है. महिलाओं को नौकरियों से निकाल दिया गया है. वहीं अकेले बाहर निकलने तक की इजाजत नहीं है. महिलाएं केवल अपने बेटे, भाई या फिर पति के साथ ही बाहर निकस सकती हैं. 

Trending news