पार्लियामेंट के मानसून सेशन से पहले ऑल पार्टी मीटिंग आज, PM मोदी भी होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam944684

पार्लियामेंट के मानसून सेशन से पहले ऑल पार्टी मीटिंग आज, PM मोदी भी होंगे शामिल

सोमवार से पार्लियामेंट के मानसून सेशन (Parliament Monsoon Session) का आग़ाज़ होने जा रहा है जो 13 अगस्त तक जारी रहेगा. 

पार्लियामेंट के मानसून सेशन से पहले ऑल पार्टी मीटिंग आज, PM मोदी भी होंगे शामिल

नई दिल्ली: पार्लियामेंट के मानसून सेशन (Parliament Monsoon Session) कल से आग़ाज़ होने जा रहा है. इसके मद्देनज़र आज ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई गई है. हुकूमत ने सुबह 11 बजे और लोकसभा अध्यक्ष ने शाम चार बजे लोकसभा में तमाम पार्टियों के नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया है. वज़ीरे आज़म मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में हुकूमत विपक्षी पार्टिोयों से मानसून सेशल को ठीक तरीके से चालाने के लिए हिमायत मांगेगी. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सभी जमातों इस बैठक में शामिल होने के लिए दावतनामा भेजा है. 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों और बढ़ती महंगाई को लेकर हुकूमत को घेर सकता है विपक्ष
सोमवार से पार्लियामेंट के मानसून सेशन (Parliament Monsoon Session) का आग़ाज़ होने जा रहा है जो 13 अगस्त तक जारी रहेगा. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दौरान  विपक्ष महंगाई, तेल के दामों में बढ़ोतरी, कोरोना के टीकों की कमी, किसान आंदोलन, राफेल डील, भ्रष्टाचार और कौमी सिक्योरिटी जैसे मुद्दों को लेकर हुकूमत को घेरने की कोशिश करेगी. वहीं सरकार की कोशिश रहेगी कि इस सेशल में तीन अध्यादेशों समेत कुल 23 बिल पास करवाए. इनमें में 17 नए बिल हैं.

ये भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश, लैंडस्लाइड से 14 लोगों की मौत, कई लोगों के दबे होने का इमकान

सेशल के आग़ाज़ से पहले मुलाकातों का दौर
पिछले रोज़ ही  केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी. उनके साथ संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन भी थे. बिरला और मंत्रियों के बीच सोमवार से प्रारंभ हो रहे मानसून सत्र को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. स्पीकर से कल कुल आठ केंद्रीय मंत्रियों ने मुलाकात की थी. इनमें निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड और पंकज चौधरी भी थे.

ये भी पढ़ें: VIDEO: Richard Branson ने अंतरिक्ष की यात्रा कर बनाया रिकॉर्ड, जेफ बेजोस का सपना हुआ चूर

बताया जा रहा है कि इस सेशन में बीजेपी सांसद रवि किशन जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट मेंबर बिल पेश कर सकते हैं, वहीं राजस्थान से सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी यूनिफॉर्म सिविल कोड  (Uniform Civil Code) पर प्राइवेट मेंबर बिल पेश करने वाले हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news