Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला! श्रीनगर से पंचतरणी तक मिलेगी हेलिकॉप्टर सेवा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1213597

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला! श्रीनगर से पंचतरणी तक मिलेगी हेलिकॉप्टर सेवा

Shri Amarnath Cave Temple Yatra: हुकूमत ने यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बचाव दल तैनात करने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने मंगलवार को इस हवाले से बैठक कर सूरते हाल का जायजा लिया था.

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला! श्रीनगर से पंचतरणी तक मिलेगी हेलिकॉप्टर सेवा

नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) के कारण पिछले दो सालों से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) पर रोक लगी हुई थी, लेकिन इस बार 30 जून से अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2022) का आगाज़ होने जा रहा है. इसके मद्देनज़र हुकूमत की तरफ से सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी बीच हुकूतम ने इस यात्रा को लेकर बड़ा फैसला किया है. गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल यात्री श्रीनगर से सीधे पंचतरणी तक हेलीकॉप्ट से यात्रा कर सकते हैं. 

दरअसल, पंचतरणी से बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की दूरी सिर्फ 6 किलोमीटर है. इस साल यात्रा मार्ग पर पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए तीर्थयात्रियों के लिए श्रीनगर से सीधे पंचतरणी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की मांग की गई थी, जिसे हुकूमत ने मंजूर कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Corona के मामलों ने फिर बढ़ाई लोगों की टेंशन, 99 दिन बाद आज मिले सबसे ज्यादा मरीज

गृह मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस रूट के हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए किराया तय किया जा रहा है. फिलहाल बालटाल और पहलगाम से पंचतरणी तक यात्रियों के लिए हेलिकॉप्टर सेवा उपलब्ध हैं. बालटाल करीब 93 और पहलगाम श्रीनगर से करीब 90 किलोमीटर दूर है. इस साल एक नया रास्ता जोड़ा जा रहा है, जो श्रीनगर हवाई अड्डे के निकट बडगाम से पंचतरणी तक होगा.

गौरतलब है कि हुकूमत ने यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की मदद के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बचाव दल तैनात करने का फैसला किया है. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने मंगलवार को इस हवाले से बैठक कर सूरते हाल का जायजा लिया था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि रामबन की पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा की अध्यक्षता में हुई एक सुरक्षा समीक्षा बैठक में राजमार्ग पर खासकर फिसलन वाले इलाकों में बचाव दल तैनात करने का फैसला किया गया है.

ये भी पढ़ें: Owaisi पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! दिल्ली पुलिस की FIR में AIMIM चीफ और नरसिंहानंद के नाम

Zee Salaam Live TV:

Trending news