कंपनी के चेयरमैन अनुज पुरी ने रविवार को कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद उनकी कंपनी की आमदनी बढ़ी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: संपत्ति सलाहकार एनारॉक की आमदनी बीते वित्त वर्ष 2020-21 में 18 प्रतिशत बढ़कर 302 करोड़ रुपये पर पहुंच गईं. कंपनी के चेयरमैन अनुज पुरी ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद हमारी आमदनी बढ़ी है.
पुरी ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा कि बीते वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने डेवलपर्स की ओर से 16,240 करोड़ रुपये मूल्य की 14,700 इकाइयों की बिक्री की। यह आंकड़ा 2019-20 की तुलना में अधिक है. उस समय कंपनी ने 11,000 करोड़ रुपये की 12,710 आवासीय इकाइयों की बिक्री की थी.
ये भी पढ़ें: रसगुल्ला, लडडू के बाद अब जलेबी बनी पंचायत उम्मीदवारों के लिए परेशानी का सबब
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से पहले चार माह के दौरान आवासीय इकाइयों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई थी। हालांकि, उसके बाद घरों की मांग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है.
उन्होंने कहा कि बीते वित्त वर्ष में हमारा राजस्व 302 करोड़ रुपये रहा. एनारॉक आवास ब्रोकरेज कारोबार की प्रमुख कंपनी है. इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व 256 करोड़ रुपये रहा था. पुरी ने कहा कि कंपनी के कारोबार में मुख्य हिस्सा आवासीय संपत्तियों की बिक्री से ब्रोकरेज आय का है.
(इनपुट-पीटीआई)
Zee Salam Live TV: