CM चन्नी का बड़ा दांव, लाल किला हिंसा में गिरफ्तार किसानों को मिलेगा इतने लाख रुपये मुआवजा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1026413

CM चन्नी का बड़ा दांव, लाल किला हिंसा में गिरफ्तार किसानों को मिलेगा इतने लाख रुपये मुआवजा

पंजाब सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. इसके अलावा दिल्ली हिंसा में गिरफ्तार किसानों को दो-दो लाख रुपए बतौर मुआवजा देने का ऐलान किया है. 

फाइल फोटो

चंडीगढ़: पंजाब की सरकार ने दिल्ली लाला किला हिंसा में गिरफ्तार आंदोलनकारी किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. पंजाब सरकार ने दिल्ली हिंसा में गिरफ्तार सभी 83 किसानों को 2-2 लाख रुपए बतौर मुआवजा देने का ऐलान किया है. यह जानकारी पांजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी. 

दरअसल, किसान संगठनों ने कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग को लेकर इसी साल 26 जनवरी को लाल किले तक ट्रैक्टर मार्च का ऐलान किया था. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने किसानों के मार्च के लिए एक रास्ता तय किया था, लेकिन आंदोलन के दौरान कुछ किसान लाल किला पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने लाल किले पर राष्ट्रीय झंडे के पास ही धार्मिक झंडा और किसान संघर्ष समिति का झंडा फहरा दिया था. उस वक्त लाल किले के पास अफरा तफरी का माहौल था. इस हिंसा में दो लोगों की मौत और अनेक घायल हुए थे.

दिल्ली पुलिस ने इस हिंसा में कई लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें कई लोगों को सबूतों के अभाव में छोड़ दिया गया है जबकि 83 आंदोलनकारी अभी भी दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं. इन किसानों के लिए सीएम चन्नी ने मुआवजा राशि का ऐलान किया है.

पंजाब सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा और घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. इसके अलावा दिल्ली हिंसा में गिरफ्तार किसानों को दो-दो लाख रुपए बतौर मुआवजा देने का ऐलान किया है. 

ZEE SALAAM LIVE TV:

Trending news