Bathinda Firing: चार की मौत, आरोपी गिरफ्तार, जानें अब तक का अपडेट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1649432

Bathinda Firing: चार की मौत, आरोपी गिरफ्तार, जानें अब तक का अपडेट

Bathinda Firing: पंजाब के बठिंडा में हुई फायरिंग ने सबको हैरान कर दिया. इस हादसे में चार जवानों की मौत हुई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bathinda Firing: चार की मौत, आरोपी गिरफ्तार, जानें अब तक का अपडेट

Bathinda Firing: पंजाब के बठिंडा के मिलिट्री कैंप में फायरिंग ने सबको हैरान कर दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार कैंप में फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी आर्मी का एक जवान है. फिलहाल आरोपी शख्स के पूछताछ की जा रही है. सेना ने इस कार्य को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है.

बठिंडा में फायरिंग से सब हैरान

सेना ने जानाकारी दी है कि इस हमले में चार जवानों की जान गई है. सेना ने लोगों के आग्रह किया है कि बेस के अंदर मौजूद रिहायशी इलाकों में रह रहे लोग अपने घरों में रहें. इस घटना ने रक्षा मंत्रालय तक को हिला दिया है. आज सेना प्रमुख मनोज पांडे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने वाले हैं. वह इस दौरान उन्हें इस बारे में पूरी जानकारी देंगे.

जिस वक्त ये घटना पेश आई तो आर्मी ने सभी दरवाजों को सीज कर दिया था. कैंट के दिन हिस्सों में सेना के जवान और अफसर रहते हैं उन्हें सील करा दिया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस तक को यहां घुसने तक की इजाजत नहीं थी. शुरूआती जानकारी सामने आने पर ही इस बात का खुलासा हो गया था ये कोई आतंकी हमला नहीं है बल्कि सेना के जवानों में आपस में हुआ है.

राइफल और कारतूस गायब

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना के दो दिन पहले ही इंसास राइफल और 28 कारतूस गायब हो गए थे. अब सेना पंजाब पुलिस के साथ मिलकर इस बात की जांच कर रही है कि कहीं ये उसी से जुड़ा मामला तो नहीं है. सेना ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों से बचें और अटकलों से दूर रहें.

Trending news