मुकुल रॉय टीएमसी छोड़ने वाले सबसे पहले नेता थे. साल 2017 में मुकुल रॉय ने पार्टी छोड़ी थी. इसके बाद उन्होंने बड़ी तादाद में टीएमसी के नेताओं को तोड़ा था और उन्हें बीजेपी ज्वाइन कराई थी.
Trending Photos
कोलकाता: बीजेपी के कौमी डिप्टी सदर मुकुल रॉय (Mukul Roy) अपने बेटे शुभ्रांशु रॉय (Subhranshu Roy) के साथ BJP को छोड़ TMC में वापस लौट गए हैं. पिछले कई दिनों से चल रही अटकलों को लगाम देते हुए शुक्रवार को उन्होंने घर वापसी कर ही ली. आज दोपहर 3 बजे के करीब वो अपने घर से सीधे तृणमूल दफ्तर पहुंचे जहां वज़ीरे आला ममता बनर्जी पहले से ही मौजूद थीं.
BJP national vice president Mukul Roy and his son Subhranshu Roy join TMC in the presence of West Bengal CM Mamata Banerjee, in Kolkata. pic.twitter.com/WS9oFE2J79
— ANI (@ANI) June 11, 2021
बंगाल के विधान सभ चुनावा में बीजेपी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तारीखी जीत के बाद से ही मुकुल रॉय (Mukul Roy) के तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर चर्चाएं जोरों पर थीं.
गौरतलब है कि मुकुल रॉय पिछले दिनों कोलकाता में हुई बीजेपी की मीटिंग में नहीं पहुंचे थे. उसके बाद से ही अटकलें तेज हो गई थीं. इसके अलावा ममता बनर्जी के भतीजे और TMC के नेता अभिषेक बनर्जी, मुकुल राय से मिलने उस अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी (रॉय की) पत्नी भर्ती हैं. इन दो घटनाओं के बाद से इस बात के कयास लग रहे हैं कि मुकुल रॉय पार्टी छोड़ सकते हैं. मुकुल रॉय के बीजेपी छोड़ने के इन कयासों को हवा तब और मिली, जब मुकुल रॉय के बेटे ने कहा कि सियासत पर बाद में बात करेंगे और कुछ भी हो सकता है.
याद रहे कि मुकुल रॉय टीएमसी छोड़ने वाले सबसे पहले नेता थे. साल 2017 में मुकुल रॉय ने पार्टी छोड़ी थी. इसके बाद उन्होंने बड़ी तादाद में टीएमसी के नेताओं को तोड़ा था और उन्हें बीजेपी ज्वाइन कराई थी.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कांग्रेस चीफ अजय कुमार लल्लू को लखनऊ में किया गया नजरबंद
मुकुल रॉय नदिया जिले से बीजेपी के विधायक हैं
मुकुल रॉय फिलहाल बीजेपी के नदिया जिले से विधायक हैं और पार्टी के कौमी नायब सदर हैं. उन्होंने 2017 में टीएमसी से बीजेपी में शुमूलियत एख्तियार की थी. फिर उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में काफी एक्टिव थे, लेकिन 2021 के बंगाल विधान सभा चुनाव में कोई खास एक्टिव नहीं दिखे और ना ही उन्होंने BJP के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया. लेकिन वह अपने चुनावी हलके से बीजेपी के टिकट पर जीतने में कामयाब रहे.
मुकुल रॉय ने बीजेपी क्यों छोड़ी?
मुकुल रॉय ने क्यों छोड़ी थी टीएमसी
Zee Salaam Live TV: