बायोटेक कंपनी ने कहा कि अगर वैक्सीन के बाद किसी भी संगीन साइड इफेक्ट होते हैं तो कंपनी मुआवजा देगी.
Trending Photos
हैदराबाद: मुल्कभर में आज से कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज़ हो चुका है और अभी भी कुछ लोगों के दिमाग में वैक्सीन के साइड इफैक्ट को लेकर तरह-तरह की गलत फहमियां हैं. ऐसे में वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने बड़ा ऐलान किया है.
बायोटेक कंपनी ने कहा कि अगर वैक्सीन के बाद किसी भी संगीन साइड इफेक्ट होते हैं तो कंपनी मुआवजा देगी. इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि टीके लग जाने के बाद भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. भारत बायोटेक ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा.
यह भी देखें: रोती रही बुज़ुर्ग सास और मोटे डंडे से पीटती रही बहू, देखिए बेरहमी का Viral Video
बता दें कि वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक को केंद्र सरकार के 55 लाख वैक्सीन तैयार करने का ऑर्डर मिला है. इसके बाद कंपनी वैक्सीन की तैयारियों में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Video: चिल्लाती रही महिला और पीटते रहे बदमाश, पति को भी नशा देकर मारा
इसके अलावा भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की ज्वाइंट प्रबंध निदेशक सुचित्रा एल्ला ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा,"कोवैक्सीन और भारत बायोटेक, राष्ट्र और कोरोना योद्धाओं की सेवा करके सम्मानित और कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं."
ZEE SALAAM LIVE TV