Bihar Legislative Council Election: बिहार असंबली में फिलहाल एनडीए के पास 128 विधायक हैं, जबकि महागठबंधन के खेमे में टोटल 114 विधायक हैं. बिहार विधान परिषद की जिन 11 सीटों के लिए 21 मार्च को इलेक्शन होना है, उसमें फिलहाल NDA के पास 8 सीटें हैं, जबकि महागठबंधन के पास तीन सीटें हैं.
Trending Photos
Bihar Legislative Council Election: लोसभा इलेक्शन 2024 से पहले बिहार विधान परिषद की खाली होने वाली 11 सीटों के लिए होने वाले इलेक्शन को लेकर कमीशन ने शुक्रवार को तारीख का ऐलान कर दिया. असेंबली में महगठबंधन के सदस्यों की तादाद सत्तारूढ़ पार्टी से कम है. हालांकि, इसके बाद भी यह तय माना जा रहा है कि विधान परिषद इलेक्शन में महागठबंधन के विधान पार्षदों की संख्या बढ़ जाएगी.
बिहार असंबली में फिलहाल एनडीए के पास 128 विधायक हैं, जबकि महागठबंधन के खेमे में टोटल 114 विधायक हैं. बिहार विधान परिषद की जिन 11 सीटों के लिए 21 मार्च को इलेक्शन होना है, उसमें फिलहाल NDA के पास 8 सीटें हैं, जबकि महागठबंधन के पास तीन सीटें हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, 4 मार्च को विधान परिषद इलेक्शन की नोटिफिकेशन जारी की जाएगी. जबकि कैंडिडेट्स 11 मार्च तक नोमिनेशन फाइल कर सकेंगे. वहीं, 21 मार्च को खाली सीटों के लिए होगी. वोटिंग के तुरंत बाद इलेक्शन का रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे.
BJP-JDU की तरफ से खाली होने वाली सीटें
खाली होने वाली सीटों में भारतीय जनता पार्टी की तीन सीट मंगल पांडेय, शाहनवाज हुसैन और संजय पासवान की है. जबकि जदयू की तरफ से चार सीटें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संजय झा, रामेश्वर महतो और खालिद अनवर की हैं.
राजद-कांग्रेस की ये सीटें होंगी खाली
वहीं, अपोजिशन पार्टी राजद से दो सीटें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ( Rabri Devi ) और रामचंद्र पूर्वे ( Ramchndra Purvey ) की है. जबकि कांग्रेस से एक सीट प्रेमचंद्र मिश्रा ( Premchandra Mishra ) और एक सीट जीतन राम मांझी ( JItan Ram Manjhi ) की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( HAM ) के संतोष सुमन की है. संजय झा अब राज्यसभा के मेंबर बन गए हैं.