अजब-गज़ब: दूल्हा-दुल्हन ने बारातियों को दिया ऐसा तोहफा कि हर कोई कर रहा तारीफ...
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam805306

अजब-गज़ब: दूल्हा-दुल्हन ने बारातियों को दिया ऐसा तोहफा कि हर कोई कर रहा तारीफ...

बैतूल में शायद ये पहली ऐसी शादी थी, जिसमें मेहमानों को खुद दूल्हा-दुल्हन ने अलग-अलग किस्म के पौधे बांटे. राजस्थान के जोधपुर से आए दुल्हन की तरफ के लोगों ने इसकी दिल से तारीफ की.

अजब-गज़ब: दूल्हा-दुल्हन ने बारातियों को दिया ऐसा तोहफा कि हर कोई कर रहा तारीफ...

बैतूल: बैतूल में जुमा को एक अनूठी शादी हुई है. जहां रिटर्न गिफ्ट के तौर पर शादी के प्रोग्राम में शामिल हुए मेहमानों को पौधे भेंट किए गए. शादी के पंडाल में रखे सैकड़ों पौधों को देखकर लग रहा था कि जैसे कोई नर्सरी हो लेकिन ये नर्सरी नहीं बल्कि यतीन्द्र पालीवाल और रुचि का शादी का प्रोग्राम था.

यह भी पढ़ें: अनोखी शादी: 20 की बेटी, 53 की मां एक साथ बनीं दुल्हन और एक ही मंडप में लिए सात फेरे

हर जगह हो रही तारीफ
बैतूल में शायद ये पहली ऐसी शादी थी, जिसमें मेहमानों को खुद दूल्हा-दुल्हन ने अलग-अलग किस्म के पौधे बांटे. राजस्थान के जोधपुर से आए दुल्हन की तरफ के लोगों ने इसकी दिल से तारीफ की. इसके बाद जिसने भी इस पहल के बारे में देखा-सुना, वो तारीफ किए बिना नहीं रह पाया.

यह भी देखें: श्रीनगर में साल की पहली बर्फबारी, सफेद चादर में लिपटा शहर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

बांटे गए कुल 501 पौधे 
पर्यावरण (माहौलियात) और जल संरक्षण के लिए कई सालों से काम कर रहे समाजसेवियों ने अपनी नर्सरी में तैयार किये फलदार, औषधियों (मुनशियात) और फूलदार पौधों में मुगना, गुलहड़, तुलसी श्वेत श्याम, नींबू, कलमी आम, जामुन, अमरूद, गिलोय, मीठानीम और फूलदार कुल 501 पौधों के गमलों को बांटा गया.

यह भी पढ़ें: महिलाओं की इस बीमारी में मददगार और हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद है गुड़, जानें तरीका

समाजसेवियों ने की मदद
शादी में शामिल हुए समाजसेवी तरुण वैध का कहना है कि दूल्हा यतीन्द्र पालीवाल फर्नीचर ओर इंटीरियर डिजाइनर का काम करते हैं और शादी के 45 दिन पहले ही उन्होंने अपनी शादी में कुदरत और माहौलियात की हिफाज़त के लिये काम करने की ख्वाहिश ज़ाहिर की थी. जिसके बाद पौधे बांटने का इंतेज़ामा किया गया. यकीनी तौर पर बैतूल की तारीख में यह पहली शादी होगी, जिसमें इतने बड़े सतह पर पौधे बांटे गए हैं.

यह भी पढ़ें: शादीशुदा मर्द कर लें किशमिश और शहद से दोस्ती, एक नहीं अनेक हैं फायदे

क्या बोले दूल्हा-दुल्हन
दूल्हे यतीन्द्र पालीवाल का कहना है कि 'मैं फर्नीचर का कारोबारी हूं और फर्नीचर के लिए जंगल से लकड़ी आती है. मेरे मन में था कि मैं भी कुछ इसके बदले दूं. तो मैंने सोचा क्यों ना शादी में लोगों को पौधे बांटे जाएं और फिर मेहमानों को पौधे बांट दिए. वहीं दुल्हन रुचिका का कहना है कि 'हमारी शादी में पौधे बांटने का यह प्रोग्राम अच्छा लगा और मैंने पहली बार देखा कि किसी शादी में 500 पौधे बांटे गए.'

यह भी पढ़ें: मर्दाना ताकत समेत कई बीमारियों के लिए बहुत फायदेमंद है ये देसी नुस्खा

यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ नरवणे सऊदी और UAE की तारीखी यात्रा पर: जानिए क्यों अहम है यह दौरा​

Zee Salaam LIVE TV

Trending news