BSF jawan firing: हालांकि अभी तक बीएसएफ जवान की तरफ से गोली चलाने के कारण का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है.
Trending Photos
नई दिल्ली/अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के शिविर में एक कर्मी ने रविवार को कथित रूप से गोलीबारी कर दी, जिससे बीएसएफ के कम से कम पांच कर्मियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से करीब 20 किलोमीटर दूर खासा इलाके में बल के भोजनालय में हुई. अधिकारियों ने बताया कि जिन कर्मियों की मौत हुई, उनमें गोलीबारी करने वाला जवान भी शामिल है. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक कर्मी घायल भी हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
बीएसएफ जवान ने क्यों की फायरिंग?
हालांकि अभी तक बीएसएफ जवान की तरफ से गोली चलाने के कारण का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है. ये घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी-वाघा सीमा क्रॉसिंग से करीब 20 किलोमीटर दूर खासा इलाके में बीएसएफ कैंप के कैफेटिरिया में हुई.
ये भी पढ़ें: SBI ने दी चेतावनी, अगर इस लिंक किया क्लिक तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का हुक्म
इस वाक्ये पर बीएसएफ की तरफ से एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है.
Zee Salaam Live TV: