Chandigarh Tree: लंच के बाद स्कूल ग्राउंड में खेल रहे थे बच्चे, इसी बीच कहर बन गिर पड़ा 250 साल पुराना पेड़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1249257

Chandigarh Tree: लंच के बाद स्कूल ग्राउंड में खेल रहे थे बच्चे, इसी बीच कहर बन गिर पड़ा 250 साल पुराना पेड़

Chandigarh School Tree Fall: चंडीगढ़ (Chandigarh Tree News) में एक बड़े हादसे की खबर आई है. यहां के सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में एक बहुत ही पुराना पेड़ टूटकर गिर गया.

Chandigarh Tree: लंच के बाद स्कूल ग्राउंड में खेल रहे थे बच्चे, इसी बीच कहर बन गिर पड़ा 250 साल पुराना पेड़

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के एक स्कूल में बड़ा हादसा पेश आ गया है, जहां पेड़ गिरने से कई बच्चे जख्मी हो गए हैं. जबकि इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त पेश आया जब बच्चे लंच टाइम में पेड़ के पास खेल रहे थे. 

रिपोर्ट के मुताबिक, जख्मी बच्चों को  GMSH अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना चंड़ीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित स्कूल की है. बताया जा रहा है कि स्कूल में गिरा पेड़ करीब 250 साल पुराना था और 70 फीट तक ऊंचा था. लंच के बाद बड़ी तादाद में बच्चे इसके आस-पास खेल रहे थे. ये पेड़ अचानक गिर पड़ा और वहां खेल रहे बच्चों को भागने का मौका नहीं मिला, जिसके नतीजे में एक बच्चे की मौत हो गई और कई बच्चे जख्मी हो गए.

वहीं हादसे की खबर मिलते ही बच्चों के माता-पिता फौरन स्कूल पहुंच गए हैं और स्कूल के गेट के बाहर हंगामा कर रहे हैं. वहीं स्कूल में राहत और बचाव का काम जारी है. पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है. यह घटना चंडीगढ़ के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की है. कार्मेल शहर के सबसे ज्यादा पुराने स्कूलों में से एक है. 

ये भी खबर आ रही है कि तीन बच्चे की हालत निहायत ही गंभीर है. कुछ घायल बच्चों को सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. इसके अलावा स्कूल परिसर में मौजूद बच्चों को महफूज मुकाम पर ले जाया गया है. घटनास्थल से पेड़ को हटाने का काम जारी है. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: जुबैर को SC से मिली अंतरिम जमानत लेकिन नहीं कर पाएंगे कोई भी ट्वीट, यूपी पुलिस को भेजा नोटिस

ये वीडियो भी देखिए: Saurav Ganguly Birthday: दादा ने 50 साल होने की खुशी में बॉलीवुड गाने पर लगाए ठुमके

Trending news