Chile Earthquke: साउथ अमेरिका के चिली में 7.3 तीव्रता का भूकंप
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2342667

Chile Earthquke: साउथ अमेरिका के चिली में 7.3 तीव्रता का भूकंप

Chile Earthquke: साउथ अमेरिका के चिली में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया है. अभी किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आ पाई है. पूरी खबर पढ़ें.

Chile Earthquke: साउथ अमेरिका के चिली में 7.3 तीव्रता का भूकंप

Chile Earthquke: संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि गुरुवार को चिली के एंटोफगास्टा में 7.3 तीव्रता का भूकंप आया है. यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप का केन्द्र सैन पेड्रो डी अटाकामा शहर से 41 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 128 किलोमीटर की गहराई पर था.

चिली में भूकंप

जनवरी में उत्तरी चिली के तारापाका इलाके में 118 किलोमीटर की गहराई पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. उस समय किसी नुकसान की खबर नहीं आई थी. चिली दुनिया के सबसे ज़्यादा भूकंप-प्रवण देशों में से एक है. यह प्रशांत महासागर के "रिंग ऑफ़ फ़ायर" पर स्थित है, जो भूकंपीय रूप से अशांत क्षेत्र है जहां पृथ्वी के कई ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप आते हैं.

यह शहर दुनिया के कुछ सबसे शक्तिशाली भूकंपों से प्रभावित हुआ है, जिसमें 1960 में दक्षिणी शहर वाल्डिविया में आया 9.5 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है. 2010 में 8.8 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आई सुनामी में 500 से अधिक लोग मारे गए थे।

 

Trending news