UP के किसानों को CM योगी ने दी बड़ी राहत, 10 हजार किसानों के खाते में आए दो करोड़ 77 लाख रुपए
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1026450

UP के किसानों को CM योगी ने दी बड़ी राहत, 10 हजार किसानों के खाते में आए दो करोड़ 77 लाख रुपए

पीलीभीत एडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने बताया, जनपद के 10 हजार 872 किसानों के बैंक खाते में दो करोड़ 77 लाख 34 हजार 830 रुपये का मुआवजा भेजा गया है.

UP के किसानों को CM योगी ने दी बड़ी राहत, 10 हजार किसानों के खाते में आए दो करोड़ 77 लाख रुपए

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश की योगी हुकूमत ने एक बड़ा फैसाल लेते हुए किसानों के बैंक खातों में मुआवज़े की रकम भेजना शुरू कर दी है. इससे पहले भारी बारिश की वजह से फसलें काफी खराब हुई थीं, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ था. अब स्टेट हुकूमत ने इसी नुकसान की भरपाई के लिए मुआवज़े की रकम भेजी है. 

दरअसल, इस साल स्टेट में मूसलाधार बारिश हुई है, जिस वजह से काफी फसलें बर्बाद हो गईं. इसी भरपाई के लिए योगी हुकूमत ने जिला इंतजामिया को बारिश से मुतासिर किसानों का ठीक तरीके से जायज़ा लेने का हुक्म जारी किया था. योगी के इसी हुक्म पर अमल करते हुए अब 11 नवंबर को जिले के 10 हजार 872 किसानों के बैंक खातों में 2 करोड़ 77 लाख 34 हजार 830 रुपये भेजे गए. स्टेट हुकूमत के इस कदम से मुतासिर किसानों ने राहत की सांस ली है. वहीं, अगले कुछ दिनों मे बाकी बचे किसानों के खातों मे भी रकम भेजी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: CM चन्नी का बड़ा दांव, लाल किला हिंसा में गिरफ्तार किसानों को मिलेगा इतने लाख रुपये मुआवजा

पीलीभीत एडीएम कुंवर बहादुर सिंह ने बताया, जनपद के 10 हजार 872 किसानों के बैंक खाते में दो करोड़ 77 लाख 34 हजार 830 रुपये का मुआवजा भेजा गया है. शुक्रवार को भी करीब चार हजार किसानों को मुआवाज भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि पिछले महीने हुई बारिश की जवह से पूरी रियासत समेत पीलीभीत जिले के भी कई किसानों की करोड़ों की फसलें बर्बाद हो गई थीं. इस आफत की वजह से धान की फसलों का साफाया हो गया था और किसान बेसहारा हो गए थे.

ये भी पढ़ें: ट्रेनों से हटेगा Special Train का टैग; महामारी से पहले के किराए पर लौटा रेलवे

इसके बाद ही हुकूमत ने जिला प्रशासन को गांवों मे समिति गठित कर नुकसान के सर्वे का आदिश दिया था. सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया था कि करीब 22 हजार किसानों को इस आपदा से नुकसान हुआ था.

Zee Salaam Live TV:

Trending news