विधान परिषद में लगी सावरकर की तस्वीर, कांग्रेस नेता ने बताया स्वतंत्रता सेनानियां का अपमान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam831594

विधान परिषद में लगी सावरकर की तस्वीर, कांग्रेस नेता ने बताया स्वतंत्रता सेनानियां का अपमान

कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने अपने खत में लिखा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने लाख यातनाओं के बाद भी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी, बल्कि देश के साथ खड़े रहे.

विधान परिषद में लगी सावरकर की तस्वीर, कांग्रेस नेता ने बताया स्वतंत्रता सेनानियां का अपमान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की विधान परिषद की गैलरी में लगी एक तस्वीर पर विवाद छिड़ गया है. यह तस्वीर विनायक दामोदर सावरकर की है और विवाद इस तस्वीर के स्वतंत्रता सेनानियों के बीच लगे होने पर हुआ है. दरअसल, कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने विधान परिषद के सभापति से सावरकर की तस्वीर हटाने की मांग की है. दीपक सिंह का कहना है कि विधान परिषद की गैलरी में लगी यह फोटो स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह तस्वीर अपने संसदीय कार्यालय में लगानी चाहिए.

यह भी पढ़ें: ट्रम्प के ऐसे फैसले जिनपर हुआ जमकर विवाद, हर दिन बोले 12 झूठ, पढ़ें पूरी खबर

कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने अपने खत में लिखा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने लाख यातनाओं के बाद भी अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी, बल्कि देश के साथ खड़े रहे. दीपक सिंह कहते हैं कि ऐसे महापुरुषों के बीच सावरकर की फोटो लगाना महान क्रांतिकारियों का अपमान है.

fallback

कांग्रेस नेता ने खत में यह भी लिखा है,"सावरकर जी ने जेल जाने के कुछ महीनों बाद ही अंग्रेजी सरकार को खत लिखा कि ब्रिटिश सरकार मुझे माफ कर दे तो मैं भारत के स्वतंत्रता संग्राम से खुद को अलग कर लूंगा और ब्रिटिश सरकार के प्रति वफादारी निभाऊंगा. वह जेल से निकल कर अंग्रेजों से मिल कर भारतवासियों के खिलाफ अभियान चलाते रहे."

यह भी पढ़ें: तलाक के बिना किसी दूसरे के साथ Live-In-Relationship में रहना अपराध: हाई कोर्ट

खत में उन्होंने यह भी बताया है कि जब जिन्ना ने दो राष्ट्र की बात की तो सावरकर ने भी अहमदाबाद के अधिवेशन में दो राष्ट्र की बात कही थी. इसके अलावा, दीपक सिंह का दावा है कि सावरकर ने नेता जी सुभाष चंध्र बोस की आजाद हिंद फौज के खिलाफ भी अंग्रेजों का साथ दिया है.

यह भी पढ़ें: 'Tandav' पर 'तांडव': पूछताछ के लिए मुंबई पहुंची UP पुलिस, MP में भी केस दर्ज

तस्वीर को मुख्य द्वार से हटाने की अपील
कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने विधान परिषद के सभापति के सामने अपनी मांग रखी है कि सावरकर की तस्वीर को विधान भवन के मुख्य द्वार से हटाया जाना चाहिए. साथ ही, उन्होंने पत्र में लिखा है कि वह तस्वीर भारतीय जनता पार्टी के संसदीय कार्यालय में स्थापित की जाए. इससे प्रदेश के करोड़ों लोगों की भावना आहत नहीं होगी.

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news