Corruption Index 2023: यह हैं दुनिया के सबसे भ्रष्ट देश, जानें क्या है भारत की पॉजीशन?
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2087115

Corruption Index 2023: यह हैं दुनिया के सबसे भ्रष्ट देश, जानें क्या है भारत की पॉजीशन?

2023 Corruption Perception Index: सीपीआई लिस्ट जारी हो गई है. जिसमें दुनिया के सबसे करप्ट देशों की जानकारी दी गई है. इसके अलावा उन देशों के नाम भी है उन्होंने इस लिस्ट में प्रगति की है.

Corruption Index 2023: यह हैं दुनिया के सबसे भ्रष्ट देश, जानें क्या है भारत की पॉजीशन?

CPI List 2023: ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने मंगलवार को दुनिया के सबसे भ्रष्ट देशों की लिस्ट का खुलासा किया है. 2023 भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक यानी करप्शन परसेप्शन इंडेक्स (सीपीआई) की इस रिपोर्ट में पब्लिक सेक्टर के भ्रष्टाचार पर रोशनी डाली गई है. इस लिस्ट में भारत का भी नाम शामिल है. रिपोर्ट में कहा गया है, "ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के जरिए आज जारी 2023 करप्शन परसेप्शन लिस्ट से पता चलता है कि अधिकांश देशों ने पब्लिक सेक्ट के भ्रष्टाचार से निपटने में बहुत कम या कोई प्रगति नहीं की है."

180 रैंक वाले देशों में से दो-तिहाई से अधिक का स्कोर पैमाने पर 50 से नीचे है, जो भ्रष्टाचार की व्यापकता को दर्शाता है. सीपीआई लिस्ट में देशों को 0 से लेकर 100 तक प्वाइंट्स दिए गए हैं. 0 का मतलब है कि 'अत्यधिक भ्रष्ट' और 100 का मतलब 'बहुत साफ' से है.

रिपोर्ट में क्या कहा गया है?

रिपोर्ट में कहा गया है, “रूल ऑफ लॉ इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया में जस्टिस सिस्टम में गिरावट देखने को मिल रही है.  इस इंडेक्स में सबसे कम स्कोर वाले देश सीपीआई पर भी बहुत कम स्कोर कर रहे हैं, जो न्याय तक पहुंच और भ्रष्टाचार के बीच स्पष्ट संबंध को उजागर करता है."

किस देश को मिली कौनसी जगह?

लगातार 6 सालों से डेनमार्क को टॉप पॉजीशन मिलती आई है और बार भी देश टॉप पर है. डेनमार्क को 90 स्कोर मिला है. इसके बाद फिनलैंड को दूसरी और न्यूजीलैंड को तीसरी पॉजीशन पर रखा गया है, जिनके स्कोर 87 और 85 हैं.

इस लिस्ट में टॉप 10 देश कौनसे हैं?

डेनमार्क- 90
फिनलैंड- 87
न्यूजीलैंड- 85
नॉर्वे- 84
सिंगापुर- 83
स्वीडेन- 82
स्विट्जरलैंड- 82
नीदरलैंड- 79
जर्मनी- 78
लक्समबर्ग- 78

सबसे करप्ट देश कौनसे हैं?

सोमालिया- 11
वेनाजुएला- 13
सीरिया- 13
साउथ सूडान- 13
यमन- 15
निकार्गुआ- 17
नॉर्थ कोरिया-17
हैटी- 17
भूमध्यवर्ती गिनी- 17
तुर्केमेनिस्तान-18
लीबिया- 18

इन देशों के इंडेक्स में गिरावट और सुधार

2018 के बाद से, 12 देशों के सीपीआई स्कोर में उल्लेखनीय रूप से कमी आई है. यानी यहां करप्शन बढ़ा है, जिनमें अल साल्वाडोर (31), होंडुरास (23), लाइबेरिया (25), म्यांमार (20), निकारागुआ (17), श्रीलंका (34) जैसे निम्न और मध्यम आय वाले देश शामिल हैं. इसके अलावा वेनेज़ुएला (13), अर्जेंटीना (37), ऑस्ट्रिया (71), पोलैंड (54), तुर्की (34), और यूनाइटेड किंगडम (71) ने सीपीआई इंडेक्शन में गिरावट देखी है.

इन 8 देशों में हुआ सुधार

इसी अवधि के दौरान, आठ देशों ने अपने सीपीआई इंडेक्स स्कोर में सुधार देखा है. इन देशों में आयरलैंड (77), दक्षिण कोरिया (63), आर्मेनिया (47), वियतनाम (41), मालदीव (39), मोल्दोवा (42), अंगोला (33) और उज्बेकिस्तान (33) शामिल हैं.

इस लिस्ट में भारत कहा हैं?

इस लिस्ट में भारत 39 स्कोर के साथ 93वें पॉजीशन पर है. भारत का ओवर ऑल स्कोर स्टेबल रहा है. पिछले साल  भारत का स्कोर 40 रहा था और इसकी पॉजीशन 85 थी. वहीं पाकिस्तान ने सीपीआई इंडेक्स में 29 स्कोर किया है.

Trending news