Fire on Diwali: जहां एक तरफ दिवाली के मौके पर लोग खुशियां मना रहे थे, मिठाईयां बांट रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ दिवाली वाली रात कई जगहों पर आग के हादसों की खबरें सामने आईं. कहीं दिए जलाने में लापरवाही तो कहीं पटाखे फोड़ने में लापरवाही से हताहत हुए लोग.
Trending Photos
Fire on Diwali: दिवाली जहां रौशनी, दीए, पटाखों और खुशी का त्योहार है वहीं ये त्योहार कई जगहों पर मातम में तब्दील हो गया है. दिवाली की रात कई जगहों पर आग की खबरें सामने आईं. यूपी, बिहार और दिल्ली से दिवाली की रात पटाखे फोड़ने में लापरवाही के कारण कई हादसे हुए हैं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि दिल्ली में कल दिवाली के अवसर पर आग की घटनाओं से संबंधित कुल 201 कॉल आए.
रांची के खादगढ़ बस स्टैंड पर दिवाली की रात एक बड़ा हादसा हो गया. बस ड्राइवर और कंडक्टर बस के अंदर दीए जलाकर सो गए. जलते दीए से पूरी बस में आग भड़क उठी. हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर की ज़िंदा जलने से मौत हो गई.
दिवाली की रात पटना में गांधी नगर इलाके की एक दुकान में आग लग गई. दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. वहीं यूपी के ग्रेटर नोएडा की वेदांतम सोसाइटी के 17वीं मंजिल पर भी भीषण आग लग गई. अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार ने बताया, "रात 10:05 पर सूचना मिली थी. आग 18वें फ्लोर के एक फ्लेट तक पहुंची थी. आग पर काबू कर लिया है. आग की वजह का पता नहीं चला है. आग से जनहानी नहीं हुई है."
दिवाली पर पटाखे फोड़ने में लापरवाही बरतने से हैदराबाद में 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सिविल सर्जन डॉ. नजाबी बेगम ने बताया, "रविवार को हमारे पास 3 मामले आऐ थे और सोमवार को हमारे पास 10 मामले आए जिनमें से 4 मामले गंभीर थे. इनमें से एक बच्चे की आंख खराब हो गई और अन्य 3 की सर्जरी होगी."
ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in