जहांगीरपुरी में फिर चलेगा बुलडोजर? सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1159681

जहांगीरपुरी में फिर चलेगा बुलडोजर? सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई

जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसक झड़प के बाद वहां अतिक्रमण पर बुलडोजर चला था.

Jahangirpuri

नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा या नहीं इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है. यह सुनवाई 12 बजे से शुरू होगी. 

सुप्रीम कोर्ट ने बुध के दिन अवैध निर्माण पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर रोक लगा दी थी. अदालत ने अपने आदेश में कहा था कि इलाके में याथास्थिति रखी जाए. 

यह भी पढ़ें: गर्मी का सितम जारी, इस राज्य में 24 अप्रैल से 15 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

बुध के दिन सुबह 10 बजे से बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्रवाई को रोकने का आदेश दिया था. इसके कुछ देर बाद यह कार्रवाई रोकी गई थी. सुप्रीम कोर्ट में जमीअत उलमा ए हिंद ने बुलडोजर कार्रवाई रोकने के लिए अर्जी दाखिल की थी. 

ख्याल रहे जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसक झड़प के बाद वहां अतिक्रमण पर बुलडोजर चला था. 

Live TV: 

Trending news