इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों को ऑफिशियल विदाई दी.
Trending Photos
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय दल का पहला जत्था शनिवार देर रात जापान के लिए रवाना हुआ, जिसमें पुरुष और महिला हॉकी टीमों के रुक्न, विश्व चैंपियन शटलर पीवी सिंधु और तीरंदाजी टीम शामिल है.
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाईअड्डे पर खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, आईओए अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा और इसके महासचिव राजीव मेहता ने खिलाड़ियों को ऑफिशियल विदाई दी. ठाकुर ने कहा, जब आप ओलंपिक में मुल्क की नुमाइंदगी करने जाते हैं, तो यह आपके लिए ही नहीं बल्कि पूरे मुल्क के लिए एक अहम पर होता है. ठाकुर ने आगे कहा, मुझे यकीन है कि जब आप मैदान पर होंगे, आप अपनी पूरी ऊर्जा, संकल्प और प्रेरणा के साथ वहां होंगे.
इस बार कुल मिलाकर, 127 भारतीय एथलीटों ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है, जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले रियो ओलंपिक में 117 एथलीट हिस्सा ले चुके हैं. शूटिंग, सेलिंग और रोइंग रीम पहले ही टोक्यो पहुंच चुके हैं और उनमें से कुछ ने अपनी तरबियत भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: नवाबों के शहर का अनोखा बकरा, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, क्या है इसकी खासियत
खिलाड़ियों की हिफाजत को यकीनी बनाने के लिए, सिर्फ उन अहम लोगों और दूसरे अधिकारियों को ही आयोजन में दाखिले की इजाज़त दी गई, जिनकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोविड-19 वबा के नियमों को ध्यान में रखते हुए, सभी एथलीटों को हर वक्त अपने मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखने हुक्म दिया गया है.
(इनपुट- आईएएनएस)
Zee Salaam Live TV: