रांची के सैंबो इलाके में धोनी का 43 एकड़ का फॉर्म हाउस है. यहां बड़े पैमाने पर सब्ज़ी और फलों की खेती होती है.
Trending Photos
रांची: क्रिकेट के मैदान में अपनी शानदार बल्लेबाज़ी और चतुर कप्तानी से लोगों का दिल जीतने वाले महेंद्र सिंह धोनी अब अपने आबाई शहर रांची में लोगों को आर्गेनिक सब्ज़ी और फल खिला रहे है.
रांची के सुजाता चौक के पास रविवार को टीम इंडिय के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ईजा फार्म के नए आउटलेट का इफ्तेताह हुआ. इस आउटलेट का इफ्तेताह धोनी के करियर को ऊंचाई देने वाले उनके दोस्त परमजीत सिंह ने किया.
ये भी पढ़ें: 67th National Film Award: सुशांत की इस फिल्म को मिला नेशनल अवार्ड, देखें लिस्ट
परमजीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि धोनी जो चाहते हैं, उसमें बेस्ट करते हैं. अब उन्होंने आर्गेनिक फार्मिंग में हाथ आजमाया है. उनके इस काम से लोगों को भी फायदा होगा.
इस आउटलेट के इफ्तेताह के साथ ही खरीदारों की बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी. पहले ही दिन इस आउटलेट से ग्राहकों ने खूब खरीदारी की. दिखते ही देखते स्ट्राबेरी, शहतूत, पपीता, दूध और घी जैसे प्रोडक्ट जल्द ही बिक हए. इस आउटलेट पर दूध-घी के अलावा, ऑर्गेनिक तकनीक से उगाई गईं सब्ज़िया भी दस्तियाब हैं.
ये भी पढ़ें: छोटी सी बात पर पति ने तांबे के तार से सिल दिया पत्नी का प्राइवेट पार्ट
इस आउटलेट में सब्जियों की लंबी रेंज के साथ-साथ फल और दूध के साथ डेयरी प्रोडक्ट भी रखे गए हैं.
ईजा फार्म के इस आउटलेट पर 50 रुपए किलो मटर, 60 रुपए किलो शिमला मिर्च, 15 रुपए किलो आलू, 40 रुपए किलो बींस और पपीता और 25 रुपए किलो पर ब्रोकली दस्तियाब है. उसके अलावा, दूध 55 रुपए लीटर और घी 300 रुपए में 250 ग्राम बिक रहा है.
दरअलस, रांची के सैंबो इलाके में धोनी का 43 एकड़ का फॉर्म हाउस है. यहां बड़े पैमाने पर सब्ज़ी और फलों की खेती होती है. वहीं दूसरी तरफ एक बड़े गौशाला का भी निर्माण किया गया है, जहां 300 से ज़्यादा गायों को रखा गया है और इन गयों का दूध भी कई महीनों से रांची के बाजारों में भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: आमिर ख़ान की बेटी इरा खान के साथ काम करने का बेहतरीन मौका, इतनी होगी सैलरी
रांची में धौनी के फॉर्म हाउस की सब्जियों की काफी मांग है. उसी मांग को देखते हुए रांची के सुजाता चौक के पास इस नए आउटलेट को खोला गया है ताकि आवाम की मांगों को पूरी की जा सके और उन्हें आर्गेनिक सब्जियां मुहैया कराई जा सके और इस का असर ये हुआ कि पहले ही दिन बड़ी तादाम अवाम की भीड़ उमड़ पड़ी.
Zee Media Live TV: