Geeta Phogat Arrested: गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है.
Trending Photos
Geeta Phogat Arrested: रेसलर गीता फोगाट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है- मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बहुत दुखद...आपको जानकारी के लिए बता दें गीता फोगाट बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और दूसरे रेसलर्स से मिलने जा रही थीं. बता दें जंतर मंतर पर रेसलर्स रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ और भारतीय जनता पार्टी के एमपी बृज भूषण सिंह के खिलाफ रेसलर्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं.
इससे पहले गीता फोगाट ने अपने अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था- जिसमें वह दिल्ली पुलिस से जाने को लेकर बातचीत करती नजह आ रही थीं और पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- "दिल्ली पुलिस की मनमानी, मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया, पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो. बेहद निंदनीय"
दिल्ली पुलिस की मनमानी
मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया
पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलोबेहद निंदनीय pic.twitter.com/yKbUT3LOwq
— geeta phogat (@geeta_phogat) May 4, 2023
आपको जानकारी के लिए बता दें पहलवान कई दिनों से धरने पर बैठे हैं. आरोप है कि रेसलर्स रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चीफ बृज भूषण सिंह रेसलर्स का सेक्शुअल हैरेसमेंट करता है. ये एहतिजाज कई दिनों से जारी है, लेकिन देश के लिए मेडल जीतने वाले पहलवानों की समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है. आने वाले दिनों में सरकार इस मासले को लेकर क्या कहती है.
पहवानों के समर्थन में लोग आगे आ रहे हैं. अब उनके समर्थन में हरियाणा, यूपी और पंजाब के किसान समर्थन में आए हैं. किसान पहलवानों का समर्थन करने के लिए जंतर मंतर पहुंच रहे हैं. पहलवानों का ये प्रोटेस्ट दिन प्रतिदिन बढ़ता दिख रहा है.