ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 111वें पायदान पर; कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर किया तंज़
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1914093

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 111वें पायदान पर; कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर किया तंज़

India Ranking In GHI 2023: ग्लोबल हंगर इंडेक्स  2023 में भारत 111वें स्थान पर पहुंच गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वैश्विक भूख सूचकांक में भारत की रैंकिंग पर रद्दे अमल जाहिर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. 

 

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 111वें पायदान पर; कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर किया तंज़

Global Hunger Index 2023: वैश्विक भूख सूचकांक यानि ग्लोबल हंगर इंडेक्स  2023 में भारत 125 मुल्कों की ग्लोबल हंगर सूची में 111वें पायदान पर आ गया है. देश की हालत साल 2022 के मुकाबले और ज्यादा खस्ता हो गई है, बीते साल इस इंडेक्स में भारत 107वें मकाम पर था. वहीं ,अब इस पर अपोजिशन सरकार पर हमलावर नजर आ रहा है. कांग्रेस सद्र मल्लिकार्जुन खरगे ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स में हिन्दुस्तान के 111वें पायदान पर पहुंचने को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को भले ही वैश्विक आंकड़े से 'एलर्जी; है, लेकिन भारतीय आंकड़ों के मुताबिक भी लोग भूखे रह रहे हैं.

कांग्रेस ने साधा निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "केंद्र सरकार को किसी भी अहम ग्लोबल डेटा से एलर्जी है, लेकिन भारतीय डेटा भी कहता है कि हमारे लोग भूखे रह रहे हैं! मोदी सरकार इस बात से मुहं फेर सकती है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत का स्थान 2022 में 121 मुल्कों में से 107वां था जो 2023 में 125 देशों में 111वें पायदान पर पहुंच गया है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि, क्या यह सच नहीं है कि पांच वर्ष से कम उम्र के 35.5 फीसद बच्चे तुलनात्मक रूप से छोटे कद के है? इसका मतलब साफ है कि आयु बढ़ने के साथ-साथ उनकी लंबाई नहीं बढ़ी है. क्या यह सच नहीं है कि भारत में 19.3 फीसद बच्चे कमज़ोर हैं? 

ग्लोबल हंगर सूची में भारत 111वें स्थान पर
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि "मोदी सरकार यह भी दावा कर सकती है कि 80 करोड़ भारतीयों को खाद्यान्न तकसीम किया जा रहा है , लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक, यह तादाद भी 14 करोड़ से कम है. बता दें कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2023 में भारत 125 देशों में से 111वें स्थान पर है, जिसे सरकार ने गलत और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया. गुरुवार को जारी इंडेक्स में भारत में सबसे ज्यादा Child Wasting Rate या बाल कुपोषण की हालत भी देखी जा रही है.वहीं, अब ग्लोबल हंगर सूची में भारत के 111वें पायदान पर आने पर अपोजिशन केंद्र सरकार को घेरता नजर आ रहा है.

Watch Live TV

Trending news