सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों तरफ बाढ़ का पानी है और उसी पानी में एक दूल्हा कुछ लोगों के साथ पूरी तरह से सज-धज के चला आ रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना वबा की वजह से जिंदगी की रफ्तार थम सी गई है. कारोबार ठप हो चुके हैं. वहीं कई रियासतों में इस दौरान शादियों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की गई हैं, जिसके वजह से बहतों को अपनी शादी का प्रोग्राम टाल देना पड़ा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो हर हाल में शादी करने के लिए तैयार नज़र आते हैं. फिर उसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़ जाए. हालिया दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर शादी करने वाले शख्स की जुनूनियत का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: VIDEO: PM मोदी से बच्ची की शिकायत- मोदी साहेब; बच्चों पर काम का इतना बोझ क्यों?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाढ़ का पानी दिख रहा है और उसी पानी में एक दूल्हा कुछ लोगों के साथ पूरी तरह से सज-धज के चला आ रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'मुसीबत के वक्त भी और RISK लेने वाला.'
Real #RISK_TAKER
मुसीबत के वक्त भी और RISK लेने वाला ।।। pic.twitter.com/4xpPMMXWQB
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) May 27, 2021
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक सैकड़ों बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, खतरे को पार करके खतरे को पाने जा रहा है. दूसरे ने लिखा, हिम्मतवाला है.
Zee Salaam Live TV: