क्या जिम करने से मर्दों में आ जाती है नपुंसकता? जानिए
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1174820

क्या जिम करने से मर्दों में आ जाती है नपुंसकता? जानिए

Gym cause impotence: आपने कई लोगों को बोलते सुना होगा कि जिम की वजह से नपुंसकता आती है. आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं कि क्या सहीं में जिम करने से इंसान नपुंसक हो जाता है, अगर हां तो क्यों?

File Photo

Gym cause impotence: अकसर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि जिम की वजह से नपुंसकता आती है. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाली हैं कि क्या सही में जिम करने वाले लोग नपुंसक हो जाते है या उनकी कामुकता कम हो जाती है. आजकल ज्यादातर लोग जिम करके बॉडी को स्वास्थ और मजबूत रखना चाहते हैं. ऐसे में इस बारे में सभी को सही जानकारी होना बेहद ज़रूरी है.

क्या जिम की वजह से आती है नपुंसकता

ये कहना पूरी तरह से गलत होगा कि जिम करने से नपुंसकता आती है. एक रिसर्च में देखा गया है कि जो लोग बहुत ज्यादा इंटेंसिटी से वर्कआउट करते हैं उनकी लिबिडो यानी कामुकता पर थोड़ा असर पड़ता है. लेकिन आपको बता दें अगर आप रेग्युलर तौर पर जिम जाने वाले और आप एक से डेढ़ घंटा वर्कआउट करते हैं तो यह आपको नपुंसक बिलकुल नहीं बनाएगा. बल्कि ये आपके बॉडी में टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन के लेवल को बढ़ाएगा जिसकी वजह से आपकी कामुकता में और ज्यादा इजाफा होगा.

इन हालातों में आ सकती है नपुंसकता

आपको बता दें कुछ हालातों में लोगों में नपुंसकता आ सकती है. जो जिम जाने वाले बॉडी बनाने के लिए ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं, उनमें नपुंसक होने की संभावना बढ़ जाती है. अकसर जिम जाने वाले स्टेरोइड का इस्तेमाल करते हैं जो कि बॉडी बनाने में तो मदद करते हैं लेकिन इसके अलावा ये जिस्म को अंदरूणी तौर पर काफी नुकसान पहुंचाते हैं. 'स्टेरोइड लेने से नपुंसकता आ सकती है.'

क्या प्रोटीन पाउडर लेने से भी आती है नपुंसकता?

नहीं, प्रोटीन पाउडर लेने से नपुंसकता नहीं आती है. ज्यादातर प्रोटीन पाउडर नेचुरल चीजों से बने होते हैं, जैसे व्हे प्रोटीन, दूध का बना होता और पी प्रोटीन प्लांट बेस होता. आपको बता दें व्हे प्रोटीन पर सबसे ज्यादा रिसर्च हो चुकी हैं, तो यह जिस्म को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. ध्यान रहे कोई भी प्रोटीन पाउडर लेने से पहले वह असली है या नकली ये ज़रूर चेक कर लें.

Trending news