Andhra Pradesh Student Suicide: 9 छात्रों की आत्महत्या से हिला प्रदेश, इस कारण उठाया बड़ा कदम
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam1671731

Andhra Pradesh Student Suicide: 9 छात्रों की आत्महत्या से हिला प्रदेश, इस कारण उठाया बड़ा कदम

Andhra Pradesh Student Suicide: आंध्र प्रदेश में इंटरमीडिएट में फेल हो जाने के कारण 9 छात्रों ने आत्महत्या कर ली. वहीं दो और छात्रों ने आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन उन्हें बचा लिया गया

Andhra Pradesh Student Suicide: 9 छात्रों की आत्महत्या से हिला प्रदेश, इस कारण उठाया बड़ा कदम

Andhra Pradesh Student Suicide: आंध्र प्रदेश के एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 9 छात्रों ने फेल हो जाने के कारण आत्महत्या कर ली है. जानकारी के मुताबिक छात्र इंटरमीडिएट की परिक्षा पास नहीं कर पाए थे. इसी कारण उन्होंने ये कदम उठाया. आपको जानकारी के लिए बता दें इंटरमीडिएट पहले साल और दूसरे साल (11 औऱ 12वीं) का रिजल्ट बुधवार को घोषित हुआ था. जिसके बाद 9 छात्रों ने आत्महत्या कर ली. वहीं दो छात्रों ने खुदकुशी करने की कोशिश की.

आंध्र प्रदेश में स्टूडेंट्स ने की आत्म हत्या

Srikakulam जिले बी तरुण नाम के स्टूडेंट ने आत्म हत्या की है. वहीं एक 16 साल की लड़की ने Trinadhapuram में. अनुषा नाम की एक लड़की ने चित्तूर में आत्म हत्या की है. इसके पीछे केवल एक ही कारण था. एग्जाम में फेल होना या फिर नंबर कम आना. सरकार इस मामले को गंभीरका से देख रही है.

चित्तूर से ही बाबू नाम के एक स्टूडेंट ने भी आत्महत्या इस कारण से कर ली क्योंकि उसका इंटरमीडिएट का दूसरे साल का एग्जाम क्लियर नहीं कर पाया था. टी किरण जिसकी उम्र 17 साल थी उन्होंने भी आत्म हत्या कर ली. किरण फेल होने के वजह से नहीं बल्कि कम मार्क्स आने के कारण निराश थी. इसी वजह से उसने ये कदम उठाया. 

आपको जानकारी के लिए बता दें पहले सालके एग्जाम में पासिंग परसेंटेज 61 फीसद और दूसरे साल फीसद था. इस एग्जाम में 10 लाख स्टूडेंट्स ने गिस्सा लिया था. पुलिस और साइकोलोजिस्ट स्टूडेंट् से अपीलकर रहे हैं कि वह किसी भी तरह का कोई गलत कदम ना उठाए. उनके आगे पूरी जिंदगी पड़ी है. वह इस हार को जीत में बदल सकते हैं. सरकार इस मामले को बड़ी संजीदगी से देख रही है. जानकारों का कहना है कि छात्रों को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए. इस हार को जीत में भी बदला जा सकता है और आगे पूरी जिंदगी पड़ी है.

जी सलाम स्टूडेंट्स से अपील करता है कि किसी भी वजह से इस तरह का कदम ना उठाएं. 

Trending news