Loudspeaker News: महाराष्ट्र के हिंदुओं ने एक अनोखी मिसाल पेश की है. दरअसल राज्य के एक गांव के हिंदुओं ने स्थानीय मुसलमानों को लाउडस्पीकर भेट किया ताकि वह मस्जिद में अजान दे सकें. लोगों का यह कदम बड़ा अहम माना जा रहा है.
Trending Photos
साजिद खान/बुलढाना: पूरे देश में लाउडस्पीकर को लेकर विवाहद जारी है. जहां महाराष्ट्र में एमएनएस पार्टी लीडर राज ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने और अजान के मुखालिफत में हनुमान चालिसा का पाठ करने की बात कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के बुलडाना से कुछ हटकर मामला सामने आया है. दरअसल बुलडाना जिले के केलवाड़ गांव के हिंदू भाइयों ने सामाजिक सौहार्द दिखाने के लिए लाउड स्पीकर के साथ गांव की मस्जिद का दौरा किया, और मस्जिद के ज़िम्मेदारों को लाउड स्पीकर भेंट किया.
एक ओर जहां मस्जिदों से लाउड स्पीकर निकालने का अल्टीमेटम जारी किया जा रहा था, वहीं केलवाड़ गांव की मस्जिद में लाउड स्पीकर नहीं होने का अहसास होने पर गांव के हिंदू भाइयों ने आपस में एकता दिखाते हुए लाउड स्पीकर खरीदा और मस्जिद को दे दिया.
ईद-उल-फितर के दिन हिंदू भाइयों द्वारा दिए गए भोंगा के अनोखे उपहार से मुस्लिम भाई अभिभूत हैं. केलवाड़ गांव की आबादी पांच हजार है और मुस्लिम भाइयों की संख्या सिर्फ एक सौ पचास है. गांव में बहुधार्मिक माहौल है. लाउड स्पीकर केलवाड़ के ग्रामीणों द्वारा दिया गया शांति और सद्भाव का उपहार है.
आपको बता दें एक तरफ राजनेता और कई दल हैं जो लगतार लाउडस्पीकर की मजम्मत कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे हैं जो इसे पहले की तरह आम तौर पर ले रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि यह हालही में राजनौतिक कारणो से जनमा विवाद है. कुछ सालों पहले सोनू निगम ने लाउडस्पीकर को लेकर आवाज उठाई थी जिसके बाद यह मामला कुछ दिनों के लिए गर्माया था लेकिन फिर शांत हो गया था.
कुछ राजनौतिक जानकारों का मानना है यह मुद्दा उठा कर कुछ राजनेता अपनी सियासी रोटिया सेकना चाहते हैं और राजनौतिक नीव को मजबूत करना चाहते हैं. जो लोग लाउड स्पीकर की राजनीति करके वर्तमान परिवेश में सामाजिक दूरी बनाने की कोशिश कर रहे केवाड गाँव के लोगों का ये कदम आग मे पानी डालने का काम कर रहा है । राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात में केलवाड़ गांव का यह अनूठा उदाहरण है.
रिपोर्ट- साजिद खान