Pakistan News: पाकिस्तान में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इमरान खान को जमानत मिलने के बाद उनके मुखालिफीन ने सुप्रीम कोर्ट का घेराव कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर
Trending Photos
Pakistan News: पाकिस्तान में हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. इमरान खान हिमायती भीड़ और उनकी मुखालिफत करते लोग सड़कों पर हैं. इमरान खान को जमानत मिलने के बाद उनके मुखालिफीन सड़कों पर आ गए हैं और सुप्रीम कोर्ट का घेरान कर लिया है. कई लोगों ने वहीं अपना कैंप बना लिया है. आपको जानकारी के लिए बता दें इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से ही पाकिस्तान में लगातार सड़कों पर बवाल हो रहा है. पाकिस्तान में मुस्लिम लीग नवाज और कई अन्य पार्टियों की गठबंधन की सरकार है.
आपको जानकारी के लिए बता दें पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी के 7 हजार कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मसले को लेकर पीटीआई की ओर से ट्वीट किया गया- "करीब 7000 पीटीआई वर्कर्स, नेताओं और महिलाओं को जेल में डाला गया है. सुरक्षा एजेंसियां सुप्रीम कोर्ट पर कब्जा करने और संविधान को खत्म करने में गुंडों की मदद कर रही हैं. सभी शांतिपूर्ण विरोध के लिए तैयार रहें, क्योंकि एक बार संविधान और सुप्रीम कोर्ट के तबाह हो जाने के बाद, पाकिस्तान के ख्वाब का खात्मा हो जाएगा."
A religious militia that is also a govt alliance party has attacked the Supreme Court of Pakistan. The police stood by and allowed the seminary students to climb the gates of the Supreme Court.
There are strong clues that the arson and rioting in the aftermath of Imran Khan's… pic.twitter.com/ahIgWBpVVV— Hammad Azhar (@Hammad_Azhar) May 15, 2023
जिन पीटीआई नेताओं को पाकिस्तान पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें शाह महमूद कुरैशी, असद उमर, फवाद चौधरी, शिरीन मजारी, जमशेद चीमा, मलीका बुखारी, आलिया हमजा जैसे कई बड़े नाम शामिल है.
इमरान खान ने आरोप लगाया है कि आर्मी उनके पार्टी को कुचलने पर आमदा है. ये बात उन्होंने दो दिन पहले मुल्क से खिताब के दौरान कही है. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि आर्मी की वजह से उठाए जा रहे कदम के कारण देश आपदा की कगार पर आ चुका है. ज्ञात हो कि देश इस वक्त बुरे हालातों से जूझ रहा है. देश में खाने पीने ती चीजें महंगी हो गई हैं. वहीं फोरेन रिजर्व भी खत्म होने वाला है.