केंद्र सरकार के खेती कानूनों को लेकर इंटरनेशनल स्टार्स की दखल के बाद पूरे बॉलीवुड समेत हिंदुस्तान ने इसे अंदरूनी मामला बताते हुए जमकर क्लास लगाई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: केंद्र सरकार के खेती कानूनों को लेकर इंटरनेशनल स्टार्स की दखल के बाद पूरे बॉलीवुड समेत हिंदुस्तान ने इसे अंदरूनी मामला बताते हुए जमकर क्लास लगाई है. अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत तमाम स्टार्स ने रिहाना (Rihanna), ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) और मिया खलीफा (Mia Khalifa) जैसे स्टार्स को हिंदुस्तान के अंदरूनी मामलों में दखल न देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: जानिए क्या है चौरी चौरा कांड: जिसने हिलाकर रख दी अंग्रेज़ी हुकूमत की बुनियादें
बॉलीवुज सुपर स्टार अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी झूठे प्रोपेगेंडा के चक्कर में न फंसे. इस समय हमे एकजुट होने की ज़रूरत है. बिना किसी अंदरूनी लड़ाई के. अजय देवगन के इतने से ट्वीट के बाद पंजाबी सिंगर जैज धामी (Jazz Dhami) ने मर्यादाओं को लांघते हुए उनको 'चमचा' तक कह दिया.
यह भी पढ़ें: मर्दों को लिए बहुत काम की चीज है आंवला, एक नहीं अनेक हैं फायदे
जैज धामी ने लिखा-तुम्हारे लिए आराम से बैठकर ट्वीट करना कितना आसान है. अपने बुज़ुर्गों को उस ठंड में एक दिन के लिए भेजा और तब तुम्हें समझ आएगा कि वह किन हालात से गुज़र रहे हैं. दुख की बात यह है कि रिहाना जैसी इंटरनेशनल स्टार को आप लोगों को जगाना पड़ रहा है.
Chamcha! So easy for you to put a tweet out sitting in comfort. Send your oldies out for 1 day in that cold and you'll understand what they are going through! The sad thing is it took a GLOBAL star like @rihanna to you wake you guys up. #shameonyoubollywood
— JAZ DHAMI (@THEJAZDHAMI) February 3, 2021
याद रहे कि किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेशल पॉप सिंगर रिहाना, समाजी कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और पॉर्न फिल्मों में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिया खलीफा ने ट्वीट किया था. जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी उन्हें जवाब दिया था.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे लेट चल रही थी ट्रेन, परीक्षा छूटने का सता रहा था डर, फिर ट्वीट से हुआ कमाल
विदेश मंत्रालय ने भी दिया जवाब
विदेश मंत्रालय कहा है कि सनसनी खेज सोशल मीडिया हैशटैग और कमेंट्स से लुभाने का तरीका, खासकर जब मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों के ज़रिए किया गया तो ये सही नहीं है. मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के मामलों पर कमेंट करने से पहले हम अपील करते हैं कि सच्चाई का पता लगाया जाए और मामलों की सही समझ हासिल की जाए. भारतीय पार्लियामेंट ने पूरी अक्सरियत और बहस के बाद कृषि से जुड़े कानून पास किए हैं.