Ajay Devgan ने ऐसा क्या बोल दिया कि इस पंजाबी सिंगर ने कह दिया 'चमचा'
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam841695

Ajay Devgan ने ऐसा क्या बोल दिया कि इस पंजाबी सिंगर ने कह दिया 'चमचा'

केंद्र सरकार के खेती कानूनों को लेकर इंटरनेशनल स्टार्स की दखल के बाद पूरे बॉलीवुड समेत हिंदुस्तान ने इसे अंदरूनी मामला बताते हुए जमकर क्लास लगाई है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के खेती कानूनों को लेकर इंटरनेशनल स्टार्स की दखल के बाद पूरे बॉलीवुड समेत हिंदुस्तान ने इसे अंदरूनी मामला बताते हुए जमकर क्लास लगाई है. अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत तमाम स्टार्स ने रिहाना (Rihanna), ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) और मिया खलीफा (Mia Khalifa) जैसे स्टार्स को हिंदुस्तान के अंदरूनी मामलों में दखल न देने की बात कही है. 

यह भी पढ़ें: जानिए क्या है चौरी चौरा कांड: जिसने हिलाकर रख दी अंग्रेज़ी हुकूमत की बुनियादें

बॉलीवुज सुपर स्टार अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी झूठे प्रोपेगेंडा के चक्कर में न फंसे. इस समय हमे एकजुट होने की ज़रूरत है. बिना किसी अंदरूनी लड़ाई के. अजय देवगन के इतने से ट्वीट के बाद पंजाबी सिंगर जैज धामी (Jazz Dhami) ने मर्यादाओं को लांघते हुए उनको 'चमचा' तक कह दिया. 

यह भी पढ़ें: मर्दों को लिए बहुत काम की चीज है आंवला, एक नहीं अनेक हैं फायदे

जैज धामी ने लिखा-तुम्हारे लिए आराम से बैठकर ट्वीट करना कितना आसान है. अपने बुज़ुर्गों को उस ठंड में एक दिन के लिए भेजा और तब तुम्हें समझ आएगा कि वह किन हालात से गुज़र रहे हैं. दुख की बात यह है कि रिहाना जैसी इंटरनेशनल स्टार को आप लोगों को जगाना पड़ रहा है. 

याद रहे कि किसान आंदोलन को लेकर इंटरनेशल पॉप सिंगर रिहाना, समाजी कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग और पॉर्न फिल्मों में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिया खलीफा ने ट्वीट किया था. जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी उन्हें जवाब दिया था. 

यह भी पढ़ें: 2 घंटे लेट चल रही थी ट्रेन, परीक्षा छूटने का सता रहा था डर, फिर ट्वीट से हुआ कमाल

विदेश मंत्रालय ने भी दिया जवाब
विदेश मंत्रालय कहा है कि सनसनी खेज सोशल मीडिया हैशटैग और कमेंट्स से लुभाने का तरीका, खासकर जब मशहूर हस्तियों और अन्य लोगों के ज़रिए किया गया तो ये सही नहीं है. मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के मामलों पर कमेंट करने से पहले हम अपील करते हैं कि सच्चाई का पता लगाया जाए और मामलों की सही समझ हासिल की जाए. भारतीय पार्लियामेंट ने पूरी अक्सरियत और बहस के बाद कृषि से जुड़े कानून पास किए हैं. 

Trending news