गाजीपुर निवासी नाजिया तबस्सुम का डीएलएड बैक पेपर का परीक्षा केंद्र वाराणसी के वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज में था. बुधवार दोपहर में उसकी परीक्षा थी. नाजिया ने छपरा वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में मऊ से रिजर्वेशन कराया था. मऊ में सुबह 6:25 बजे ट्रेन को पहुंचना था, लेकिन ट्रेन दो घंटे 53 मिनट की देरी से 9:18 बजे पहुंची.
Trending Photos
वाराणसी: ट्रेनों के लेट चलने की वजह से यात्रियों को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ट्रेन लेट होने के कारण कई अभ्यार्थियों की परीक्षाएं तक छूट जाती है. ऐसी ही एक घटना वाराणसी परीक्षा देने जा रही एक छात्रा के साथ भी घटित होने वाली थी, लेकिन उसके भाई के द्वारा किए गए एक ट्वीट से ट्रेन की गति बढ़ गई और वह समय रहते गंतव्य स्टेशन पर पहुंच गई.
यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने कश्मीर को लेकर इमरान खान से की यह अपील
दो घंट की देरी से चल रही थी ट्रेन
गाजीपुर निवासी नाजिया तबस्सुम का डीएलएड बैक पेपर का परीक्षा केंद्र वाराणसी के वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज में था. बुधवार दोपहर में उसकी परीक्षा थी. नाजिया ने छपरा वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में मऊ से रिजर्वेशन कराया था. मऊ में सुबह 6:25 बजे ट्रेन को पहुंचना था, लेकिन ट्रेन दो घंटे 53 मिनट की देरी से 9:18 बजे पहुंची.
भाई के ट्वीट से हुआ कमाल
ऐसे में नाजिया के भाई अनवर जमाल ने रेलवे को ट्वीट कर ट्रेन के लेट होने से परीक्षा छूटने की जानकारी दी. बताया कि उनकी बहन का 12 बजे से एग्जाम है. ट्रेन की देरी के कारण परीक्षा छूट जाएगी. ट्वीट मिलते ही रेलवे ने उनका मोबाइल नंबर मांगा और जल्द व्यवस्था की बात कही.
We reached #Varanasi on the time. Thank you so much for help @RailwaySeva #IndianRailways https://t.co/Qw3TIjO84F
— Anwar Jamal (@anwar_jamal_) February 3, 2021
ट्वीट कर जताया अभार
रेलवे की तरफ से उनसे मोबाइल पर संपर्क कर परीक्षा के बारे में जानकारी हासिल की गई. उनको समय से पहुंचाने का भरोसा दिलाया.इसका असर यह हुआ कि जो ट्रेन मऊ तक लगभग तीन घंटे लेट थी, वह केवल दो घंटे की देरी से 11 बजे वाराणसी सिटी पहुंच गई. परीक्षा केंद्र पहुंचने पर अनवर ने रेलवे को दोबारा ट्वीट कर आभार जताया.
LIVE TV