ठेले पर पिता बेचते हैं गोलगप्पे और चाट, बेटा ने रचा यह कीर्तिमान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam862913

ठेले पर पिता बेचते हैं गोलगप्पे और चाट, बेटा ने रचा यह कीर्तिमान

गोरखपुर में चाट और गोलप्पा ठेले पर बेचने वाले विजय कुमार गुप्ता का बेटा विवेक कुमार गुप्ता आईआईटी मेन्स परीक्षा में 99.91 परसेंटाइल लाकर नया कीर्तिमान रच दिया है. विवेक के इस करनामे से पिता बेहद खुश है.

विवेक कुमार गुप्ता परिवार वालों के साथ

गोरखपुर: पिता की दिन रात की मेहनत को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के एक बेटे सकार किया है. आर्थिक तंगी के बावजूद बेटे की पढ़ाई चाट का ठेला लगाकर पिता ने पूरी की. आज चाट बेचने वाले का बेटा विवेक कुमार  गुप्ता (Vivek kumar Gupta) ने जेईई की परीक्षा (JEE Exam) में शानदार प्रर्दशन करते हुए 99.91 परसेंटाइल लाया है. बेटे की इस कामयाबी के बाद पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: यहां चूहे पीते हैं अफीम, गांजा और शराब, खबर पढ़कर रह जाएंगे हैरान

पिता गोरखपुर में बेचते हैं चाट 
गोरखपुर जिले (Gorakhpur district) के बशारतपुर में विजय गुप्ता चाट का ठेला लगाते हैं. चाट के ठेले से जो कमाई होती है, उससे ही परिवार का गुजारा होता है. विजय गुप्ता के मेधावी पुत्र विवेक गुप्ता ने आईआईटी मेन्स परीक्षा में 99.91 परसेंटाइल लाकर नया कीर्तिमान रच दिया है.  विवेक के इस करनामे से पिता बेहद खुश है, क्योंकि आर्थिक रूप से कमजोर होने के बाद भी बेटे को इंजीनियर बनाने का उनका सपना पूरा होने जा रहा है. 

शादी के दो हफ्ते बाद ही ससुराल से प्रताड़ित होने के बाद तलत जहां ने उठाया यह कदम, हो रही है तारीफ

बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है विवेक 
विवेक के पिता विजय गुप्ता बताते है कि विवेद बचपन से ही मेधावी छात्र था. वह अपने पढ़ाई को लेकर हमेशा से ही गंभीर रहता था. उसने जब हाईस्कूल में 95.6 प्रसेंट नंबर लाया तो, उन्होंने विवेक की मेधा को पहचान लिया था. इसके बाद वे उसको इंजीनियर बनाने का फैसला कर लिए. 

यह भी पढ़ें: अंदर से जेल को देखने के लिए इस युवक ने किया ऐसा काम, पुलिस भी रह गई दंग

लॉकडाउन में बंद हो गया था दुकान
विजय गुप्ता के लिए बेटे को इंजीनियर बनाना असान नहीं है. क्योंकि वे चाट के ठेले से जितनी कमाई करते है, उससे परिवार का खर्च मुश्किल से पूरा हो पाता है. कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में उनका धंधा भी चौपट हो गया, इसके बाद उनकों कर्ज लेना पड़ा था. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और बेटे की पढ़ाई में किसी तरह का बाधा नहीं आने दिया.  कड़ी मेहनत के दम पर, उन्होंने बेटे का इस मुकाम पर पहुंचा दिया. वहीं, विवेक आईआईटी में पढ़ना चाहता है. इसके लिए वह जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा है. 

LIVE TV

Trending news