यहां चूहे पीते हैं अफीम, गांजा और शराब, खबर पढ़कर रह जाएंगे हैरान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam863874

यहां चूहे पीते हैं अफीम, गांजा और शराब, खबर पढ़कर रह जाएंगे हैरान

पिछले दिनों आपने बिहार के चूहों के द्वारा शराब पीने की खबर पढ़ी या सुनी होगी. अब इससे मिलती जुलती एक और खबर सामने आ रही है. खबर ऐसी है कि आप बिहार के चूहों को भी भूल जाएंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: पिछले दिनों आपने बिहार के चूहों के द्वारा शराब पीने की खबर पढ़ी या सुनी होगी. अब इससे मिलती जुलती एक और खबर सामने आ रही है. खबर ऐसी है कि आप बिहार के चूहों को भी भूल जाएंगे. क्योंकि हम जिन चूहों की बात करने जा रहे हैं वे न सिर्फ शराब पीते हैं बल्कि गांजा और अफीम जैसे खतरनाक पदार्थों का भी इस्तेमाल करते हैं. 

यह भी पढ़ें: अंदर से जेल को देखने के लिए इस युवक ने किया ऐसा काम, पुलिस भी रह गई दंग

खबर हरियाणा के फरीदाबाद की है. यहां एक साल पूरा होने पर पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर शहर भर के सभी थानों में जब्त की गई शराब के आंकड़े जुटा रहा था. इस दौरान पता चला कि 29 हजार शराब की बोतलें गायब हैं. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक चूहों ने न सिर्फ शराब पी है बल्कि गांजा और अफीम जैसे घातक पदार्थों के डिब्बे-पोटली आदि को भी कुतर दिया. 

यह भी पढ़ें: क्या आपने देखा है हसीन जहां की बेटी का यह VIDEO? देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे

जानकारी के मुताबिक पिछले साल सभी थानों ने करीब 53 हजार 473 लीटर देशी शराब, 29 हजार 995 लीटर अंग्रेजी शराब, 2 हजार 804 कैन बियर और 805 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई थी. शराब के अलग-अलग थानों के मालखानों में रखा गया था लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह शराब चूहे पी गए. 

यह भी पढ़ें: धांसू VIDEO:पानी समझकर धोखे से नन्ही चुहिया पी गई शराब, अब नशे में टल्ली होकर कर रही हैं डांस

इससे पहले बिहार से भी लाखों लीडर शराब गायब हुई थी. राज्य में शराबबंदी के बाद ज़ब्त की गई शराब, जो अलग-अलग थानों में रखी गई थी. फरीदाबाद की ही तरह एक जांच में पता चला कि यहां जब्त की गई लाखों लीटर शराब चूहें गटक गए.कहा गया था कि चूहों ने शराब पी ली या फिर बर्बाद करदी. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: काजल राघवानी और प्रदीप पांडेय का नया भोजपुरी गाना ' साबुन लगा के धो लिह' हुआ रिलीज

ZEE SALAAM LIVE TV

Trending news